पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित चिरहुला मंदिर रोड पर आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. मोटर साइकल सवार बदमाशों ने युवक-युवती पर फायरिंग कर दी. दोपहर एक बजे के लगभग हुई घटना से अफरातफरी मच गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायल युवक-युवती को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं पूछताछ के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार हजारी चौक निवासी गोपाल गुप्ता अपनी दोस्त के साथ दोपहर एक बजे के लगभग मंदिर से दर्शन करके घर जाने के निकले. जब वे चिरहुला मंदिर के सामने से गुजर रहे थे, इस दौरान दो मोटर साइकल से आए बदमाशों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरु कर दी. फायरिंग में गोपाल व उनकी दोस्त के शरीर पर चोट आई. हमले की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने दोनों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस को पूछताछ में घायल युवक ने कहा कि तमस नामक बदमाश ने फायरिंग की है, जो अपराधिक प्रवृति का है. जिसपर मारपीट, लूट, एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज है. पुलिस द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-