पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गोहलपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला शबीना बी ने अपने मकान को किराए पर दिया. इस बात की जानकारी थाना में न देने पर पुलिस ने महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार गोहलपुर तिराहा पानी के टंकी के पास रहने वाली मकान मालिक शबीना बी ने तारिक खान उम्र 27 वर्ष, अरबाज खान उम्र 22 वर्ष निवासी ककराला कस्बा वार्ड नम्बर 07 थाना अलापुर जिला बदायूं उत्तरप्रदेश व नसरीन बानो पति मोहम्मद इसराल उम्र 48 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ओमती को मकान किराए पर दे दिया. किराए पर देने के बाद मकान मालिक शबीना बी ने जानकारी नहीं दी. इस बात की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच की तो पाया कि मकान मालकिन शबीना बी द्वारा जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने से धारा 208 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-