पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के डिंडौरी स्थित ग्राम अंडई समनापुर की महिला सरपंच की घर के अंदर लाश मिलने से सनसनी फैल गई. संदिग्ध हालात में सरपंच की मौत की खबर से गांव में हड़कम्प मच गया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए. पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने आरोप लगाए कि पति द्वारा मारपीट की है. वहीं नाबालिग बेटे ने कहा कि भाव आने पर मम्मी नारियल उठाकर अपने सिर पर मार रही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुार ग्राम अंडई समनापुर जिला ङ्क्षडंडौरी निवासी महिला सरपंच की घर में संदिग्ध हालात में मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते गांव के लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में नाबालिग बेटे ने बताया कि रात को साढ़े दस बजे के लगभग मम्मी को भाव आने लगे, उन्होने नारियल मांगा तो लाकर दिया. इसके बाद मम्मी नारियल लेकर अपने सिर पर मारने लगी. इसके बाद उन्हे बिस्तर पर लिटा दिया गया था. दूसरे दिन आज सुबह से उठी ही नहीं थी. मामले को लेकर सरपंच के परिजनों का आरोप था कि पति हेमसिंह मरकाम द्वारा आए दिन विवाद किया जाता रहा. हेमसिंह के मारने से ही मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-