पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित ग्राम डूमर नोहटा में आज उस वक्त मातम छा गया, जब पता चला कि गांव की तीन बच्चियों की तालाब में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई. खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
बताया गया है कि ग्राम डूमर निवासी माया बाई पिता अर्जुन सिंह लोधी उम्र 9 वर्ष, राजेश्वरी पिता हनुमत सिंह लोधी उम्र 12 वर्ष व पिंसो पिता यशवंत सिंह उम्र 12 वर्ष आज मंदिर में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी. जहां से लौटते वक्त तीनों बच्चियां तालाब में नहाते के लिए पहुंच गई. नहाते वक्त तीनों बच्चियां गहराई में जाकर डूब गई. आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल तीनों बच्चियों को तलाश कर निकाल लिया और अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे, जिन्होने डाक्टरों से पूछताछ की. इस घटना की खबर से गांव में मातम छा गया, जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-