पटना. बिहार में दिन दिनों लगातार अधिकारियों का तबादला जारी है. बीते दिनों आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के बाद अब बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. दरअसल बिहार में राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 12 जिलों के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया है. शनिवार देर शाम जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार में कुल 43 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है.
सामान्य प्रशासन विभाग के नोटिफिकेशन के अनुसार भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार का तबादला प्रबंध निदेशक के पद पर किया गया है. उनकी जगह तनय सुल्तानिया को अगले आदेश तक भोजपुर आरा का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं शिवहर के जिला अधिकारी पंकज कुमार को निदेशक प्राथमिक शिक्षा बनाया गया है. मोहम्मद नायर इकबाल को विशेष सचिव खाद आपूर्ति बनाया गया है. वहीं राकेश कुमार जमुई के जिलाधिकारी का तबादला निदेशक चकबंदी के पद पर किया गया है.
देखें तबादले की पूरी लिस्ट
मिथिलेश मिश्रा को लखीसराय का जिलाधिकारी बनाया गया है.
नवीन कुमार को जो सासाराम के जिलाधिकारी थे राज परिवहन आयुक्त के पद पर भेजा गया है.
अररिया के जिलाधिकारी अगले आदेश तक निबंधक सहयोग समिति के पद पर भेजा गया है.
सुनील कुमार यादव को अगले आदेश तक अपर सचिव श्रम संसाधन के पद पर भेजा गया है.
योगेंद्र सिंह जिलाधिकारी समस्तीपुर को अगले आदेश तक निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर भेजा गया है.
आनंद शर्मा अपर मुख्य सचिव निर्वाचन को अगले आदेश तक निदेशक पंचायती राज के पद पर भेजा गया है.
जितेंद्र गुप्ता को अगले आदेश तक संयुक्त सचिव बिहार राज्य योजना परिषद के पद पर भेजा गया है.
विद्यानंद सिंह को अगले आदेश तक निदेशक संख्या की के पद पर भेजा गया है.
उदिता सिंह को सासाराम का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
रोशन कुशवाहा बेगूसराय की जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है, उन्हें समस्तीपुर के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है.
संजय कुमार को अगले आदेश तक अपर सचिव सामान प्रशासन के पद पर भेजा गया है.
कुमार मंगलम को अगले आदेश तक नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया के पद पर भेजा गया है.
अतुल कुमार वर्मा डीसी शिवर को अगले आदेश तक प्रशासक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के पद पर भेजा गया है.
शेखपुरा की जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है. उन्हें निर्देशक भू अभिलेख के पद पर भेजा गया है.
तुषार सिंगल को अगले आदेश तक बेगूसराय का जिलाधिकारी बनाया गया.
वर्षा सिंह को अगले आदेश तक जॉइन सचिव नगर विकास के पद पर भेजा गया है. वर्षा सिंह अरवल की जिलाधिकारी थी.
विजय प्रकाश मीणा को अगले आदेश तक निदेशक निशक्त बिहार के पद पर भेजा गया है.
तरनजीत सिंह को अगले आदेश तक मधेपुरा के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है.
विशाल राज को अगले आदेश तक किशनगंज के जिला अधिकारी के पद पर भेजा गया है.
आरिफ हसन को अगले आदेश तक शेखपुरा का जिला अधिकारी बनाया गया है.
विवेक रंजन को अगले आदेश तक शिवहर का जिलाधिकारी बनाया गया है.
कुमार गौरव को अगले आदेश तक अरवल का जिला अधिकारी बनाया गया है.
अनिल कुमार को अगले आदेश तक अररिया का जिला अधिकारी बनाया गया है.
अभिलाषा शर्मा को अगले आदेश तक जमुई का जिला अधिकारी बनाया गया है.
अभय कुमार झा को अगले आदेश तक निदेशक बिहार राज्य पथ पुस्तक के पद पर भेजा गया है.
आशुतोष द्विवेदी को अगले आदेश तक संयुक्त सचिव भवन निर्माण के पद पर भेजा गया है.
वैभव श्रीवास्तव को अगले आदेश तक निदेशक सूचना जनसंपर्क के विभाग के पद पर भेजा गया है.
विनोद दोहन को अगले आदेश तक निदेशक खान के पद पर भेजा गया है.
अभिषेक रंजन को अगले आदेश निदेशक पशु मस्तिष्क के पद पर भेजा गया है.
शेखर आनंद को अगले आदेश तक निदेशक तकनीकी विकास के पद पर भेजा गया है.
निखिल धनराज को अगले आदेश तक निदेशक हस्त करता के पद पर भेजा गया है.
नितिन कुमार सिंह को अगले आदेश तक निदेशक कृषि के पद पर भेजा गया है.
साहिल को अगले आदेश तक जॉइंट सेक्रेटरी आपदा के पद पर भेजा गया है.
प्रतिभा रानी को अगले आदेश तक परियोजना निदेशक बिहार ऐड समिति के पद पर भेजा गया है.
समीर रोशन को अगले आदेश तक डीडीसी पटना बनाया गया है.
कुमार अनुराग को अगले आदेश नगर आयुक्त गया के पद पर भेजा गया है.
गुंजन सिंह को अगले आदेश तक विशेष कार्य पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के भेजा गया है.
मनोज कुमार को अगले आदेश तक अपर सचिव नगर विकास के पद पर भेजा गया है.