कांस्य पदक के मुकाबले में हरविंदर और पूजा 2-0 से आगे थे लेकिन दो बार अपनी बढ़त गंवाकर जीवा लावरिंच और डेजान फैबचिच से 4-5 (19-17) से हार गए। पहला सेट 33-30 से जीतने के बाद स्लोवेनियाई जोड़ी ने दूसरे सेट में 34-29 से जीत दर्ज कर स्कोर बराबर कर लिया। हरविंदर और पूजा ने तीसरे सेट में 38-33 से जीत के साथ वापसी की और फिर 4-2 से बढ़त बना ली। लेकिन वे अपने हक में समाप्त करने में असफल रहे। स्लोवेनियाई जोड़ी ने चौथा सेट 34-29 से जीता जिससे शूटऑफ खेला गया। शूटऑफ में फैबचिच ने नौ अंक हासिल करके शानदार शुरुआत की और इसके बाद जीवा ने परफेक्ट 10 अंक हासिल किए, जबकि हरविंदर आठ और पूजा नौ अंक ही हासिल कर सके।
पेरिस पैरालंपिक: दूसरा पदक जीतने से चूके हरविंदर, पूजा के साथ मुकाबले में हारे
प्रेषित समय :11:44:22 AM / Fri, Sep 6th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर
>नई दिल्ली. भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह का गुरुवार को पेरिस पैरालिंपिक में दोहरा पदक जीतने का सपना टूट गया क्योंकि वह अपनी जोड़ीदार पूजा जटियां के साथ स्लोवेनियाई जोड़ी से मिश्रित टीम रिकर्व स्पर्धा के कांस्य पदक के शूटऑफ में हार गए। यह भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर देने के बावजूद इटली के शीर्ष वरीयता प्राप्त एलिसाबेटा मिज्नो और स्टेफानो ट्रैविसानी के खिलाफ 2-6 से हार गई थी।