Jabalpur: पुलिस से बचने होटल के बाथरुम में 6 घंटे तक छिपा रहा आरोपी, मंडला पुलिस हुई परेशान..!

Jabalpur: पुलिस से बचने होटल के बाथरुम में 6 घंटे तक छिपा रहा आरोपी

प्रेषित समय :17:09:03 PM / Wed, Sep 4th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/मंडला. एमपी के मंडला से फरार आरोपी जबलपुर के सिविल लाइन स्थित होटल में छिपा रहा. जैसे ही मंडला पुलिस पकडऩे पहुंची तो चकमा देकर बाथरुम में जाकर छिप गया, करीब 6 घंटे तक बाथरुम में छिपे आरोपी एजाज अहमद को पकडऩे के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी. पुलिस के हत्थे चढ़ते ही आरोपी एजाज अहमद ने हंगामा करते हुए कहने लगा कि उसके दस लाख रुपए चोरी हो गए है. वह जबलपुर कुछ सामान खरीदने आया था, इधर सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि वह गिरफ्तारी से बचने इस तरह की कहानी गढ़ रहा है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मंडला जिले के टिकरी गांव में रहने वाले युवक एजाज अहमद के खिलाफ कोतवाली थाना में 420 के तहत प्रकरण दर्ज है. जिसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था, वारंट से बचने के लिए एजाज जबलपुर के सिविल लाइन स्थित एक होटल के रुम नम्बर 401 में जाकर छिप गया. इस बात की खबर मिलते ही देर रात मंडला पुलिस जबलपुर पहुंची और सिविल लाइन पुलिस की मदद से होटल पहुंच गई. यहां पर रजिस्टर की जांच करने पर एजाज नाम लिखा मिला. पुलिस यह जानती थी कि एजाज शातिर बदमाश है तो पहले वेटर को सामान लेने के लिए भेजा. वेटर के आवाज लगाने पर एजाज ने दरवाजा खोला तो देखा कि पुलिस बाहर खड़ी है. पुलिस जब एजाज को पकड़कर बाहर ला रही थी, इस दौरान सामान उठाने का कहकर भागा और बाथरुम में जाकर छिप गया. इसके बाद पुलिस बाहर आने के लिए कहती रही लेकिन एजाज नहीं आया. करीब 6 घंटे तक एजाज बाथरुम के अंदर ही बैठा रहा. पुलिस के काफी आश्वासन देने के बाद वह बाहर निकला और हंगामा करने लगा. वह कहता रहा कि वह जबलपुर कुछ सामान खरीदने के लिए आया था उसके दस लाख रुपए चोरी कर लिए गए है. आरोपी एजाज अहमद को देर रात ही पुलिस गिरफ्तार कर मंडला ले गई. पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि वह वह दो दिन से सिविल लाइन स्थित इस होटल में रुका था और वह मंगलवार की रात ही ट्रेन से भोपाल भागने की फिराक में रहा, इससे पहले पुलिस पहुंच गई और उसे पकड़ लिया गया. पुलिस का यह भी कहना था कि एजाज अहमद बहुत ही शातिर है औऱ कुछ भी कर सकता है ये भी हो सकता था कि कमरे से बाहर कूद जाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मौसम विभाग का अलर्ट: एमपी सहित इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, अगले तीन दिन रहें सतर्क

एमपी: 12 करोड़ कीमत के 1600 एप्पल आईफोन चलते ट्रक से चोरी

एमपी बीएड वाले 341 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी निरस्त..!

एमपी सरकार का अनूठा कदम, कैदियों को मिलेगी पेट्रोल भरने की सजा, रोज मिलेंगे 500 रुपए

एमपी से जार्ज कुरियन राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए