पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मड़ई रांझी क्षेत्र में दीपक वंशकार उर्फ चपटा ने प्रधान आरक्षक के साथ हाथापाई की और अपने साथियों के साथ डायल 100 वाहन में तोडफ़ोड़ कर भाग गया. चपटा ने अपने साथियों के साथ भागते भागते पुलिस कर्मी को धमकी तक दी. रांझी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी दीपक वंशकार व उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दीपक वंशकार उर्फ चपटा शातिर बदमाश है. दो दिन पहले जेल से छूटकर बाहर आया और क्षेत्रीय लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया. इस बात की खबर मिलते ही रांझी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुशील हल्दकार व डायल 100 वाहन पायलट शुभम श्रीवास मौके पर पहुंच गई, देखा तो दीपक अपने चार-पांच साथियों के घूमते हुए लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा है. पुलिस कर्मी ने दीपक को विवाद करने से मना करते हुए समझाया तो वह प्रधान आरक्षक सुशील व पायलट शुभम के साथ ही हाथापाई करने लगा. यहां तक कि दीपक वंशकार व उसके साथियों ने डायल 100 वाहन में तोडफ़ोड़ तक कर दी. इस मामले में पुलिस ने दीपक व उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर गोंदिया होकर धनबाद से कोयंबटूर के लिए ट्रेन, देखें शेड्यूल
MP स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय होगा, जबलपुर सहित 35 जिलों में एलर्ट
पितृ पक्ष पर रेलवे जबलपुर से गया के लिए चलायेगा स्पेशल गाडिय़ां