लोको रनिंग स्टाफ की बैठक सम्पन्न, पदोन्नति हेतु WCREU का आश्वासन, प्रारम्भ करवाई जायेगी प्रक्रिया

लोको रनिंग स्टाफ की बैठक सम्पन्न, पदोन्नति हेतु WCREU का आश्वासन, प्रारम्भ करवाई जायेगी प्रक्रिया

प्रेषित समय :17:03:27 PM / Tue, Jun 11th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोटा. लोको रनिंग स्टाफ की मीटिंग आज वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की लोको शाखा के तत्वाधान में आज यूनियन कार्यालय में सम्पन्न हुई. जिसमें स्टाफ की समस्याओं एवं उनके निराकरण पर विस्तृत चर्चा कर रणनीति तय की गई.

सहा.महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि बैठक में उपस्थित रनिंग स्टाफ को मुख्यालय पीएनएम में यूनियन द्वारा रनिंग स्टाफ के हित में उठाये गये मदों की जानकारी दी गई. विशेष रूप से कोटा सागर खण्ड की समस्या, ऑवर हावर्स ड्यूटी, रनिंग स्टाफ की पदोन्नति, क्रूलिंक में सुधार, नॉन पेमेन्ट मद आदि विषयों पर चर्चा हुई. मीटिंग को संबोधित करते हुए सहा.महामंत्री नरेश मालव ने कहा की महामंत्री मुकेश गालव द्वारा मुख्यालय स्तर पर विशेष प्रयास कर कोटा मण्डल के मालगाडी केडर हेतु बड़ी संख्या में पदों का सृजन करवाया गया है. नये प्रमोशन हेतु सभी कर्मचारियों को यूनियन के झण्डे तले एकता प्रदर्शित करते हुए प्रयास करने होंगें. उन्होने स्टाफ को आश्वस्त किया कि यूनियन समय पर इन साथियों को पदोन्नत कराने के लिए भरसक प्रयत्न करेगी.

मीटिंग में लोको शाखा अध्यक्ष उदय प्रकाश मीना, कार्यकारी अध्यक्ष मस्तराम जाट, शाखा सचिव आई.डी दुबे, कोषाध्यक्ष चेतराम मीना, शाखा पदाधिकारी हेमन्त शर्मा, महेश शर्मा, विशाल वर्मा, प्रशान्त भारद्वाज, हरिकेश मीना यूथ विंग के शैलेश लोड़वाल, रविन्द्र धाकड़, कुंजबिहारी सहित सैकड़ों रनिंग स्टाफ उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान : कोटा में लोमहर्षक घटना, हॉर्न बजाने पर कार में बैठे 3 दोस्तों को काट डाला

WFI ने कहा- जिसने जीता कोटा वही जाएगा पेरिस, रवि दहिया का टूटा सपना

कोटा-चित्तौड़ खण्ड के प्वाइंट्समैन अब करेंगें 8 घंटे ड्यूटी, WCREU के प्रयास से वर्षो बाद मिली सफलता

कोटा में AIRF-WCREU से संबद्ध पेंशनर्स फेडरेशन की वर्किंग कमेटी की बैठक सम्पन्न