बंगाल उपचुनाव के लिए 4 सीटों पर सीएपीएफ की 55 कंपनियां होंगी तैनात, ईसीआई का निर्णय

बंगाल उपचुनाव के लिए 4 सीटों पर सीएपीएफ की 55 कंपनियां होंगी तैनात, ईसीआई का निर्णय

प्रेषित समय :14:28:45 PM / Tue, Jun 11th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोलकाता. निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने पश्चिम बंगाल में 10 जुलाई को होने वाले चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 55 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है. सूत्रों ने बताया कि सीएपीएफ कंपनियों की तैनाती 15 जून को शुरू हो जाएगी.

मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के एक सूत्र ने कहा, यह शुरुआती आंकड़ा है और जमीनी स्तर पर रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग तय करेगा कि सीएपीएफ की तैनाती को और बढ़ाया जाए या नहीं. जिन चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे, उनमें उत्तर 24 परगना जिले का बागदा, नदिया जिले का राणाघाट-दक्षिण, उत्तर दिनाजपुर जिले का रायगंज और कोलकाता का मानिकतला शामिल है.

मानिकतला में उपचुनाव तृणमूल कांग्रेस के तत्कालीन विधायक साधन पांडे के निधन के कारण हो रहा है. अन्य तीन निर्वाचन क्षेत्रों में बागदा से विश्वजीत दास, रानाघाट-दक्षिण से डॉ मुकुट मणि अधिकारी और रायगंज से कृष्णा कल्याणी ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. ये सभी 2021 में विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. तृणमूल कांग्रेस ने इनको लोकसभा का चुनाव लड़ाया.
इस बार वे तीनों हार गए, लेकिन इन तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराए जाने की जरूरत है, जहां से उन्होंने इस्तीफा दिया था. सीईओ कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के परिणाम से पता चलता है कि भाजपा बागदा, राणाघाट-दक्षिण और रायगंज में आगे है, जबकि तृणमूल कांग्रेस मानिकतला से आगे है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिंसा भड़कने के डर से केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, बंगाल में तैनात होंगे 40,000 हजार जवान

बंगाल में पोलिंग बूथ पर मिली भाजपा के टैग वाली मशीनें, टीएमसी ने की शिकायत, कहा- वोट लूटती है बीजेपी

बंगाल में बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं में खूनी संघर्ष, चुनावी रंजिश में एक की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

भीषण चक्रवात को लेकर बंगाल में एनडीआरएफ की टीमें तैनात, सेना और नौसेना हाई अलर्ट पर

बंगाल में 2010 के बाद जारी ओबीसी सर्टिफिकेट कलकत्ता हाईकोर्ट ने रद्द किए, 5 लाख लोग प्रभावित होंगे

बंगाल के राज्यपाल पर छेड़छाड़ और रेप आरोप मामले पर राजभवन के तीन अफसरों के खिलाफ एफआईआर