11 हज़ार से कम होकर 6,799 रुपये हो गई इस दमदार फोन की कीमत

11 हज़ार से कम होकर 6,799 रुपये हो गई इस दमदार फोन की कीमत

प्रेषित समय :10:52:18 AM / Sun, Jun 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अमेज़न पर आईटेल डेज़ सेल चल रही है. सेल में ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक डील और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है. सेल बैनर से मालूम हुआ है कि यहां से आईटेल के फोन पर 40% तक की छूट पाई जा सकती है. वैसे तो यहां कंपनी के कई फोन को अच्छे डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन बेस्ट ऑफर तहत अमेज़न से itel S23 के 8GB, 128GB स्टोरेज वाले स्टोरेज को 10,999 रुपये के बजाए 6,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. अच्छी बात ये है कि फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत 6,450 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है. हालांकि एक्सचेंज ऑफर का फायदा पाने के लिए फोन की कंडिशन को देखा जाता है, जिसके बाद इसकी वैल्यू तय होती है.

फोन पर 38%  की छूट दी जा रही है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल AI डुअल कैमरा और 5000mAh बैटरी है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस. डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच HD+ (720 x 1,612 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस नए स्मार्टफोन में कलर बदलने वाला पैनल भी दिया गया है. ऐसे में ये पैनल एक्सटीरियर के वाइट शेड को पिंक में चेंज कर देता है. जब ये सनलाइट या UV लाइट में एक्सपोज होता है.

Itel S23 में 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर 12nm Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी की मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी भी दी गई है. ऐसे में स्टोरेज को वर्चुअल रैम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है और रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

7 लाख मोबाइल नंबर होंगे बंद? टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने दिया 60 दिन का समय

केदारनाथ से लेकर बद्रीनाथ धाम तक मोबाइल हुआ बैन, इन मामलों में होगी अब सख्त कार्रवाई