French Open: इगा स्वियातेक लगातार तीसरी बार बनीं फ्रेंच ओपन चैंपियन

French Open: इगा स्वियातेक लगातार तीसरी बार बनीं फ्रेंच ओपन चैंपियन

प्रेषित समय :10:40:49 AM / Sun, Jun 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पेरिस. विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक का शानदार प्रदर्शन जारी है. इगा ने शनिवार को फाइनल में जैस्मीन पाओलिनी को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार महिला एकल का खिताब जीत लिया. पोलैंड की स्वियातेक ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली पाओलिनी को आसानी से 6-2, 6-1 से पराजित किया.

इगा स्वियातेक पहले सेट में एक समय 1-2 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार 10 गेम जीते. इससे वह दूसरे सेट में 5-0 से आगे हो गई. जैस्मीन पाओलिनी ने दूसरे सेट के छठे गेम में अपनी सर्विस बचाई लेकिन स्वियातेक ने इसके बाद अपनी सर्विस पर आसानी से मैच अपने नाम किया. शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वियातेक ने इस तरह से फ्रेंच ओपन में अपने विजय अभियान को 21 मैच तक पहुंचा दिया है. रोला गैरां में अब उनका रिकॉर्ड 35-2 हो गया है.

जस्टिन हेनिन के बाद पोलैंड की 23 वर्षीय स्वियातेक पहली ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने फ्रेंच ओपन में लगातार तीन खिताब जीते. हेनिन ने 2005 से 2007 तक यह कारनामा किया था. स्वियातेक ने 2020 में भी फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। इसके अलावा उन्होंने 2022 में अमेरिकी ओपन में भी जीत हासिल की थी. इस तरह से ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में उनका रिकॉर्ड 5-0 हो गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू कश्मीर :अनंतनाग और शोपियां में आतंकियों का खूनी खेल, पूर्व सरपंच की मौत, दो घायल

पादरी को लगी कैंडी क्रश की लत, खेल में उड़ाए चर्च के लाखों रुपये