JABALPUR: पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर कराई थी लूट, नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार

JABALPUR: पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर कराई थी लूट, नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार

प्रेषित समय :18:58:25 PM / Sun, Apr 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित नायरा पेट्रोल पम्प गोसलपुर में कार्यरत कर्मचारी सत्यम रजक के साथ हुई 1 लाख 26 हजार रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी नरेन्द्र तिवारी है, जो पेट्रोल पम्प में काम करता रहा था. नरेन्द्र द्वारा ही लूट की योजना बनाई गई और इसी के इशारे पर साथियों ने वारदात को अंजाम दिया. इस आशय की जानकारी एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी-

-राजा उर्फ साकेत पिता मनोज कुमार चौबे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जुझारी शंकर मोहल्ला गोसलपुर  
-नरेन्द्र पिता स्वर्गीय विश्वनाथ तिवारी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कछपुरा गोसलपुर  
-सत्येन्द्र पिता मथुरा प्रसाद पाठक उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम झांसी गोसलपुर  
-संदीप उर्फ राहुल पिता स्वर्गीय सीताराम ठाकुर उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम जुझारी पानी की टंकी गोसलपुर  
-मोनू पिता राजेन्द्र कुमार सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी दुर्गावती नगर फेस 2 तिलहरी गोराबाजार  
-16 वर्षिय विधि विवादित बालक  

एएसपी श्री शर्मा ने आगे बताया कि गोसलपुर स्थित नायरा पेट्रोल पम्प पर कार्यरत नरेन्द्र तिवारी पिछले कई दिनों से कैश लूटने की योजना बना रहा था, उसे यह बात अच्छी तरह से मालूम थी कि सत्यम रजक पम्प से सारा कैश रुपया रोज ही बैंक में जमा करने के लिए जाता है. नरेन्द्र ने इस बात की जानकारी अपने दोस्त साकेत चौबे को देते हुए कहा कि अच्छा रुपया मिल जाएगा. इसके बाद साकेत ने अपने साथी मोनू सोनी, राहुल ठाकुर, गोलू उर्फ सतेन्द्र पाठक निवासी गोसलपुर तथा जबलपुर निवासी 16 वर्षिय साथी को लूट करने के लिए राजी किया.

24 अप्रेल को पम्प कर्मी सत्यम रजक कैश लेकर साथी कर्मचारी नरेन्द्र मिश्रा के साथ जुपिटर गाड़ी से निकला. तभी कर्मचारी नरेन्द्र ने फोन करके अपने साथियों को खबर दे दी. सत्यम रजक जैसे ही बरनू तिहरा पहुॅचा तभी काले रंग की स्पेलेण्डर जैसी गाड़ी से 2 लोग उसे ओवरटेक कर आगे निकल गए, फिर सम्मेद गिरी गेट के सामने पहुॅचा तभी मोनू सोनी ने गोली मार दी. दूसरे ने आंख में मिर्ची डालकर एक लाख 28 हजार रुपए से भरा बैग छीनकर भाग निकले. घटना की खबर मिलते साथी कर्मचारी पहुंच गए. जिन्होने सत्यम को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर हालत को देखते हुए मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. इस दौरान खबर मिली कि पेट्रोल पंप मे काम करने वाले नरेन्द्र तिवारी नाम के व्यक्ति ने अपने साथी साकेत चौबे को पैट्रोल पंप से कैश लेकर जाने की सूचना देते हुये घटना घटित करायी है. पुलिस ने मामले में साकेत चौबे को पकड़ा तो सारा मामला प्याज के छिंलकों की मानिंद उधड़ता चला गया. पुलिस ने मामले में नाबालिग सहित 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर लूट गई पूरी रकम एक लाख 28 हजार रुपए बरामद कर ली.

खास बिन्दू-
लूट की पूरी रकम 1 लाख 28 हजार रुपए बरामद
3 दो पहिया वाहन बरामद
दो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद,
सात मोबाइल फोन बरामद

आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-

आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी गोसलपुर राजेन्द्र सिंह मर्सकोले, एसआई अनिल मिश्रा, सतीश अनुरागी, एएसआई प्रदीप तिवारी, आरक्षक दूधनाथ, अवधेश, राहुल, पूर्णचंद अल्डक एंव क्राईम ब्रांच के एएसआई धनंजय सिंह, संतोष पांडे, कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक नीरज तिवारी, सतेन्द्र यादव, वीरेन्द्र सिंह,  राकेश बहादुर, संतोष दीक्षित, राजेश मिश्रा, आरक्षक मुकुल गौतम, सतीश दुबे, सायबर सेल केे प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक भगवान सिंह तथा सतेन्द्र बिसेन थाना मदनमहल की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: इंदौर में 8 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म, 3 मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुई..!

एमपी: धीरेन्द्र शास्त्री के भाई ने फिर की गंदी हरकत, टोलकर्मियों पर किया हमला, शादी में लहरा चुका है तमंचा

एमपी: रीवा में 9 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या, भड़का आक्रोश

एमपी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल में रोड शो शुुरू, मालवीय नगर तिराहे से रवाना, भारी भीड़ मौजूद