बिहार: कंटेनर ट्रक की खड़ी बस से टक्कर, चुनाव ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिसकर्मियों की मौत, 12 घायलों में 6 गंभीर

बिहार: कंटेनर ट्रक की खड़ी बस से टक्कर, चुनाव ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिसकर्मियों की मौत, 12 घायलों में 6 गंभीर

प्रेषित समय :19:19:03 PM / Sun, Apr 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पटना. बिहार के गोपालगंज जिले में एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की एक खड़ी बस से टक्कर हो गई. हादसे में दो पुलिस कर्मी मारे गये और 12 अन्य घायल हो गए. दुर्घटना के शिकार सभी पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी के लिए सुपौल जा रहे थे. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की पहचान पवन महतो और अशोक उरांव के रूप में हुई है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, पुलिस लाइन गोपालगंज के लगभग 45 सिपाही चुनाव ड्यूटी के लिए सुपौल की ओर जाने वाली बस में यात्रा कर रहे थे. जब बस सिधवलिया थाने के बरहिमा मोड़ पर पहुंची, तो चालक ने नाश्ते के लिए सड़क किनारे ढाबे पर बस रोक दी. अधिकांश सिपाही बस से उतरकर नाश्ता करने चले गये जबकि कुछ लोग बस के अंदर ही बैठे रहे. इसी बीच एक कंटेनर ट्रक ने बस में टक्कर मार दी.

उन्होंने कहा, इस दुर्घटना में दो सिपाहियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 सिपाही घायल हो गए. हमने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. अधिकारी ने बताया, हमने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है और कंटेनर ट्रक को जब्त कर लिया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मौसम पर IMD का अलर्ट: बिहार-झारखंड में लू का प्रकोप, पंजाब-हरियाणा में आंधी के साथ बारिश

बिहार में दूसरे चरण के मतदान में दस प्रतिशत का इजाफा, कटिहार में सबसे ज्यादा वोट पड़े

बिहार सहित झारखंड में अगलगी की घटनाएं बढ़ी, दरभंगा से लेकर जमशेदपुर तक भारी तबाही

बिहार के छपरा में स्कूल वैन में लगी आग, ड्राइवर भाग गया, 6 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से झुलसे

3 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 68.92% हुआ मतदान, राजस्थान, यूपी व बिहार में इतनी हुई वोटिंग

बिहार: शादी में आतिशबाजी से घर में लगी आग, सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत