आईपीएल: पंजाब ने 262 रन बनाकर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया

आईपीएल: पंजाब ने 262 रन बनाकर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया

प्रेषित समय :09:35:55 AM / Sat, Apr 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। पंजाब ने 2 विकेट खोकर 262 रन बनाकर केकेआर को 8 विकेट से मात दी। केकेआर ने पहले बल्लेबाज करते हुए 261 रन बनाए थे।  इसके साथ ही पंजाब ने लगातार 4 हार के सिलसिले को भी ब्रेक किया और सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की.

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के प्रभसिमरन और जॉनी बेयरस्टो ने तेज शुरुआत की। पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 93 रन की साझेदारी की। प्रभसिमरन 20 गेंद पर 54 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद राइली रूसो (26) ने जॉनी बेयरस्टो का साथ दिया। 

पंजाब ने 178 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया। हालांकि, जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से लगातार रन निकलते रहे। बेयरस्टो ने 45 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद शशांक सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी की। शशांक ने 28 गेंद पर 8 छक्के और दो चौके के साथ नाबाद 68 रन बनाए। बेयरस्टो 108 रन बनाकर नाबाद रहे।

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 261 रन लगाए हैं। टीम की ओर से फिल सॉल्ट ने 75 और सुनील नरेन ने 71 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंदों पर 39 जड़े, तो रसेल ने 24 रन का योगदान दिया।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल: ऋतुराज के शतक पर भारी पड़ी स्टोइनिस की सेंचुरी, लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

आईपीएल: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया, जायसवाल का शतक

आईपीएल: लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 8 विकेट से हराया, राहुल की कप्तानी पारी