तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने जीता स्वर्ण, फाइनल में इटली को हराया

तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने जीता स्वर्ण, फाइनल में इटली को हराया

प्रेषित समय :09:41:42 AM / Sat, Apr 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. भारत ने शनिवार को शंघाई में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में महिलाओं की कंपाउंड टीम स्पर्धा में इटली को 236-225 से हराकर अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। शीर्ष वरीयता प्राप्त ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की टीम ने 24 तीरों में से केवल चार अंक गंवाकर छठी वरीयता प्राप्त इटली को अच्छे अंतर से हरा दिया और सीजन के शुरुआती वैश्विक शोपीस में अपना खाता खोला।

छह-छह तीरों के पहले तीन प्रयास में, ज्योति, अदिति और परनीत केवल दो बार परफेक्ट 10 से चूकीं। इन तीनों ने शुरुआत में ही मार्सेला टोनियोली, आइरीन फ्रैंचिनी और एलिसा रोनर की इटली की तिकड़ी पर 178-171 की अच्छी बढ़त ले ली थी। अंत में भारतीय खिलाड़ियों ने दो अंक गंवाए, लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने 11 अंकों के अंतर से स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Paris Olympics: बिना तैयारियों के ओलंपिक क्वालिफायर खेलेंगे पहलवान

Paris Olympics: बिना तैयारियों के ओलंपिक क्वालिफायर खेलेंगे पहलवान