शिदें गुट में शामिल हुए गोविंदा, नार्थ वेस्ट से लड़ सकते है चुनाव

शिदें गुट में शामिल हुए गोविंदा, नार्थ वेस्ट से लड़ सकते है चुनाव

प्रेषित समय :18:45:00 PM / Thu, Mar 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुम्बई. फिल्म स्टार गोविंदा अब महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए है. वे आज मुम्बई स्थित शिवसेना के आफिस पहुंचे, जहां पर उनहोने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. शिवसेना जॉइन करने के बाद गोविंदा ने कहा कि मैं २००४ से २००९ तक राजनीति में था. ये संयोग है कि १४ साल बाद मैं फिर से राजनीति में आया हूं. मुझ पर जो विश्वास किया गया हैए मैं उसे पूरी तरह से निभाऊंगा.

अब यही कहा जा रहा है कि शिवसेना गोविंदा को मुंबई की नॉर्थ-वेस्ट लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है. यहां से उद्धव गुट की शिवसेना ने अमोल कीर्तिकर को अपना प्रत्याशी बनाया है. गोविंदा ने २७ मार्च को पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से मीटिंग की थी. इसके बाद से ही उनके चुनाव लडऩे के कयास लग रहे थे. ये पहली बार नहीं है जब गोविंदा लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले उन्होंने २००४ में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ से लोकसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने भाजपा के राम नाइक को ४८२७१ वोटों से हराया था. गोविंदा २००४ से २००९ तक सांसद रहे. महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना व एनसीपी गठबंधन के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिकए राज्य की ४८ लोकसभा सीटों में से भाजपा २७ पर, शिवसेना १४ पर और एनसीपी ५ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द होने की संभावना है. इससे पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि राज्य की ४८ लोकसभा सीटों में से भाजपा ३० से ३२ सीटों पर, शिवसेना १० से १२ और एनसीपी ६ से ८ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. ६ मार्च को अमित शाह की मौजूदगी में मुंबई के सह्याद्रि गेस्ट हाउस में हुई बैठक में यह सहमति बनने की बात सामने आई थी. वहीं महाविकास अघाड़ी ने सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगाने के लिए शाम ५ बजे तीनों दलों कांग्रेस, शिवसेना यूटीवी, एनसीपी शरदचंद्र पवार  की बैठक बुलाई है.  शिवसेना उद्धव गुट ने १७ प्रत्याशियों का ऐलान किया था. इनमें ३ सीटों पर कांग्रेस के दावेदार टिकट का इंतजार कर रहे थे. इस ऐलान से शरद पवार नाराज हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के शिवसेना में शामिल होने की संभावना, इस सीट से उतार सकती है पार्टी

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने 4 नक्सलियों को मार गिराया

महाराष्ट्र: इंद्रायणी नदी के घाट पर आक्सीजन की कमी से मरी सैंकड़ों मछलियां

महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने बदला अहमदनगर जिले का नाम, मुंबई के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम भी हुए चेंज