छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए

प्रेषित समय :17:33:41 PM / Thu, Mar 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक महिला सहित 6 नक्सली मारे गए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिकुरभट्टी व पुसबका गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने छह नक्सलियों को मार गिराया. इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है.

बस्तर क्षेत्र के आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत रवाना किया गया था. अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन के जवान शामिल थे. दल जब चिकुरभट्टी व पुसबका गांव के जंगल में थे तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. बाद में सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी बंद होने के बाद जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब एक महिला समेत छह नक्सलियों के शव मौके से बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है. बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में है जहां 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: होली के दिन 3 लोगों को कुल्हाड़ी से काट डाला, खून से सनी मिली 2 लाशें एक की इलाज के दौरान मौत

छत्तीसगढ़: बीजापुर में मुठभेड़ के दौरान दो नक्सली ढेर, सुकमा में आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल

छत्तीसगढ़: बीजेपी नेता पर महतारी वंदन योजना की राशि दिलाने के बहाने युवती से रेप, एफआईआर के बाद फरार

छत्तीसगढ़: इनकम टेक्स का रायपुर और राजनांदगांव में जमीन और रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकानों पर दबिश

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव एप मामले में एफआईआर दर्ज, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार के आरोप