नथिंग फोन (2a) हुआ लॉन्च, 12GB रैम के साथ 24 हजार है कीमत

नथिंग फोन (2a) हुआ लॉन्च, 12GB रैम के साथ 24 हजार है कीमत

प्रेषित समय :10:06:33 AM / Wed, Mar 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

Nothing Phone (2a) को आखिरकार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. नए फोन में भी ब्रांड का सिग्नेचर- ट्रांसपैरेंट डिजाइन दिया गया है.  नथिंग फोन 2ए में 6.7 इंच की एमोलेड स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसका टच सैम्पलिंग रेट 240 हर्ट्ज है. फोन की पीक ब्राईटनेस 1300 निट्स है और ये HDR10+ को सपोर्ट करता है.

नए नथिंग फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों कैमरा 50 मेगापिक्सल के हैं. इनमें से एक Samsung ISOCELL GN9 लेंस और दूसरा ISOCELL JN1 अल्ट्रा वाइड लेंस है. इसके अलावा फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है.

Nothing Phone (2a) में 4nm डायमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट, एंड्राइड 14 दिया गया है. इसमें 12 जीबी तक की रैम दी गई है, जिसे 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज भी मिल रहा है. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें वाईफाई 6, NFC और ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट दिया गया है. Nothing Phone (2a) के 8GB/12GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. 8 जीबी/ 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और 12 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है.