6000 एमएच बैटरी के साथ सैमसंग का तगड़ा फोन Galaxy F15 5G भारत में हुआ लॉन्च

6000 एमएच बैटरी के साथ सैमसंग का तगड़ा फोन Galaxy F15 5G भारत में हुआ लॉन्च

प्रेषित समय :10:19:00 AM / Tue, Mar 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

Samsung ने भारत में नया फोन Galaxy F15 5G को लॉन्च कर दिया है. यह एक बजट स्मार्टफोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. फोन की सबसे खास बात इसकी 6,000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट और सॉफ्टवेयर अपडेट है. Samsung Galaxy F15 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. नया फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है. आइए जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

खास बात ये है कि HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए इस फोन पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है जिसका फायदा वो आराम से उठा सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी F15 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर मिलता है. फोन को 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी स्टोरेज को यूज़र्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं. 

फोन में मिलेंगे तीन कैमरे- कैमरे के तौर पर इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सेंसर, 5 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए सैमसंग के इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. पावर के लिए इस सैमसंग फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है. सैमसंग का दावा है कि फोन एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चल सकती है. इस फोन को ग्राहक जैजी ग्रीन और ग्रूवी वायलेट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि सैमसंग ने चार साल के एंड्रॉइड अपडेट और पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का भी वादा किया है.