जबलपुर मंडल रेल कार्यालय में सी बी टी के लिए नव निर्मित सोपान का जीएम ने किया शुभारम्भ

जबलपुर मंडल रेल कार्यालय में सी बी टी के लिए नव निर्मित सोपान का जीएम ने किया शुभारम्भ

प्रेषित समय :20:07:54 PM / Tue, Jan 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. रेलवे की विभागीय परीक्षाओ को कंप्यूटर द्वारा एक ही स्थान पर गोपनीय एवं  सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करने हेतु रेलवे के नवनिर्मित परीक्षा केंद्र के विस्तारित कक्ष सोपान का शुभारम्भ महाप्रबन्धक पश्चिम मध्य रेल श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा आज 30 जनवरी को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर में फीता काटकर किया गया.

इस नवनिर्मित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सोपान) में  03 कक्ष मे 90 कम्प्यूटर की व्यवस्था पहले से थी जिसमें  70 कम्प्यूटर  और बढाकर इसकी क्षमता 160 कर दी गयी है  तथा इसे  भविष्य मे 250 तक किये जाने की योजना है. सोपान के नए कक्ष के शुभारंभ के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील ने महाप्रबन्धक पश्चिम मध्य रेल श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय का स्वागत किया. इस अवसर पर  मुख्यालय के विभाग प्रमुख अधिकारी सर्व श्री प्रभात, अमरेन्द्र सिंह,नितिन चौधरी, प्रदीप कुमार गुप्ता, डॉ.नवल किशोर श्रीवास्तव,श्रीमती शोभना गुप्ता तथा डीआरएम श्री विवेक शील, एडीआरएम श्री आनंद कुमार के साथ ही मंडल के शाखा अधिकारी सर्व श्री विश्व रंजन, सुबोध विश्वकर्मा,जे.पी.सिंह, डॉ.मधुर वर्मा, नितेश सोने सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेल न्यूज: जीएम शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की, बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

भारतीय रेलवे रेगुलर बेसिस पर भर्तियों की प्लानिंग कर रही है, यह होगी प्रक्रिया

WC Railway महाप्रबन्धक ने रेलवे स्टेडियम प्रांगण में किया ध्वजारोहण, आकर्षक परेड एवं देश भक्ति कार्यक्रम ने समां बांधा

WCR मेंं नई रेललाइन, दोहरीकरण एवं तिहरीकरण रेलवे परियोजनाओं 245 किमी के कार्य हुए पूर्ण

रामलला दर्शन करने जाने वालों के लिए खुशखबरी, जबलपुर से रेलवे चलाने जा रहा दो ट्रेन, यह है टाइमिंग