Rail News: सोमनाथ, इंदौर ओवरनाइट कटनी होकर चलेगी, 21 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित, अमरकंटक एक्स. इटारसी तक जायेगी

Rail News: सोमनाथ, इंदौर ओवरनाइट कटनी होकर चलेगी, 21 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित, अमरकंटक एक्स. इटारसी तक जायेगी

प्रेषित समय :18:35:38 PM / Tue, Oct 10th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मण्डल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के सम्बंध में बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इस खंड पर निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से एवं कुछ को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य के चलते 21 गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से एवं अमरकंटक एक्सप्रेस को इटारसी तक ही चलाया जायेगा.

मार्ग परिवर्तित रेलगाडिय़ां

1) गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस  दिनांक 15.10.2023 से 27.10.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी.
2) गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ  एक्सप्रेस  दिनांक 17.10.2023 से 27.10.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी.
3) गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 23.10.2023 से 27.10.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी.
4) गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 23.10.2023 से 28.10.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी.
5) गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस  दिनांक 15.10.2023 से 27.10.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी.
6) गाड़ी संख्या 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 15.10.2023 से 27.10.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.
7) गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस  दिनांक 15.10.2023 से 27.10.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आनंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी.
8) गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस  दिनांक 15.10.2023 से 27.10.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया  निशातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-छायापुरी-आनंद होते हुए गंतव्य को जाएगी.
9) गाड़ी संख्या 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस दिनांक 26.10.2023  को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आनंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी.
10) गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 18.10.2023 एवं 25.10.2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.
11) गाड़ी संख्या 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 19.10.2023 एवं 26.10.2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी7
12) गाड़ी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस  दिनांक 17.10.2023 एवं 24.10.2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी.
13) गाड़ी संख्या 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस  दिनांक 19.10.2023 एवं 26.10.2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.
14) गाड़ी संख्या 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस  दिनांक 24.10.2023 से 27.10.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी.
15) गाड़ी संख्या 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस  दिनांक 23.10.2023 से 27.10.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.
16) गाड़ी संख्या 12943 वलसाड-कानपुर एक्सप्रेस दिनांक 25.10.2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया  इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी.
17) गाड़ी संख्या 12944 कानपुर-वलसाड एक्सप्रेस  दिनांक 27.10.2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.
18) गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस  दिनांक 26.10.2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी.
19) गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस दिनांक 29.10.2023 को तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी.
20) गाड़ी संख्या 04121 सूबेदार गंज-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 19.10.2023 एवं 26.10.2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.
21) गाड़ी संख्या 04122 सिकंदराबाद-सूबेदार गंज एक्सप्रेस दिनांक 21.10.2023 एवं  28.10.2023 को  अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी-मानिकपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी.

अमरकंटक एक्सप्रेस इटारसी तक चलेगी

1) गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 23.10.2023 से 28.10.2023 तक एवं गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 24.10.2023 से 29.10.2023 तक दुर्ग-इटारसी-दुर्ग के मध्य चलेगी तथा इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU की मांग पर रेलवे में महिला ट्रेक मेन्टेनर-रनिंग स्टाफ को मिलेगा कैडर चेंज करने का अवसर

रेलवे बोर्ड महिला लोको पायलट व ट्रैक मेंटेनर्स को नौकरी की श्रेणी बदलने के लिए देगा मौका, रेल जोनों से मांगी जानकारी

उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जंक्शन समेत 3 रेलवे स्टेशन के बदले नाम

JABALPUR: पमरे के 8 रेलवे स्टेशनों पर 8 गाडिय़ों को मिला ठहराव, पथरिया, बांदकपुर को मिली ये सुविधा..!

रेलवे ने जारी किया 1 अक्टूबर से प्रभावशील नया टाईम टेबल, पमरे से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों में भी हुआ बदलाव

रेलवे ने पुष्पांजलि के साथ राष्ट्रपिता बापू और शास्त्री जी को किया याद, उनके आदर्शों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

Jabalpur: रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा राष्ट्रपिता और शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित की

यात्रा में मेकअप खराब तो नो टेंशन, स्टेशनों पर सजने-संवरने के लिए रेलवे खोलने जा रहा महिला पाउडर रूम