रानी कमलापति-जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस को रीवा स्टेशन तक किया गया विस्तार, 15 अक्टूबर से चलेगी

रानी कमलापति-जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस को रीवा स्टेशन तक किया गया विस्तार, 15 अक्टूबर से चलेगी

प्रेषित समय :16:16:44 PM / Mon, Oct 9th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रानी कमलापति एवं जबलपुर से रीवा की तेज कनेक्टिविटी के लिए रानी कमलापति-जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन को रीवा तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. दिनांक 15 अक्टूबर से यह गाड़ी अब रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य चलेगी.

इस ट्रेन को रीवा तक विस्तारित करने से मध्य प्रदेश की राजधानी से महाकौशल परिक्षेत्र के कटनी, मैहर, सतना एवं रीवा शहर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के बहुमूल्य समय की बचत होगी. 15 अक्टूबर को रानी कमलापति से रीवा के लिए ट्रेन सायं 19.00 बजे के बजाय दोपहर 15.30 बजे रवाना होगी.

रानी कमलापति-रीवा की यह है टाइमिंग

गाड़ी संख्या 20173 रानी कमलापति से रीवा वंदे भारत ट्रेन (मंगलवार को छोड़कर) दिनांक 15.10.2023 से अपने संशोधित समय सारिणी के अनुसार रानी कमलापति से 15.30 बजे प्रस्थान कर नर्मदापुरम 16.18 बजे, इटारसी 16.45 बजे, पिपरिया 17.28 बजे, नरसिंहपुर 18.28 बजे, जबलपुर 19.50 बजे पहुँचकर 20.00 बजे प्रस्थान करेगी, कटनी 21.10 बजे, मैहर 22.00 बजे, सतना 22.30 बजे और रात्रि 23.30 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी.

रीवा-रानी कमलापति की यह है समय सारिणी

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 20174 रीवा से रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन (मंगलवार को छोड़कर)  दिनांक 16.10.2023 से नए समय सारणी के अनुसार रीवा स्टेशन से प्रात: 05.30 बजे प्रस्थान कर सतना 06.10 बजे, मैहर 06.40 बजे, कटनी 07.28 बजे, जबलपुर 08.35 बजे पहुंचकर 08.45 बजे प्रस्थान करेगी. उसके बाद नरसिंहपुर 09.40 बजे, पिपरिया 10.40 बजे, इटारसी 11.40 बजे, नर्मदापुरम 12.08 बजे और 13.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

श्रीधाम, नर्मदा, जनशताब्दी, इण्टरसिटी सहित 21 ट्रेनें 28 तक निरस्त, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का असर

Rail News: इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन नागपुर तक चलेगी, कैलाश विजयवर्गीय की मांग रेलमंत्री ने मानी

Railway: जबलपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

Rail News: इस रूट की दर्जनों ट्रेनें रद्द, यात्रा पर निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

Railway: रीवांचल एवं उत्कल एक्सप्रेस ट्रेनों को पथरिया स्टेशन पर मिली ठहराव की सुविधा