#ब्राह्मण महाकुंभ 24 को हरिद्वार में देशभर से ब्राह्मण जुटेंगे

#ब्राह्मण महाकुंभ 24 को हरिद्वार में देशभर से ब्राह्मण जुटेंगे

प्रेषित समय :22:11:02 PM / Sat, Sep 23rd, 2023
Reporter :

हरिद्वार (व्हाट्सएप- 8302755688). उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा और ब्राह्मण समाज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 24 सितंबर को हरिद्वार के पतंदीप मैदान भीमगोडा में ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर से ब्राह्मण प्रतिनिधि पहुंचेंगे और अपने समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों के ऊपर चिंतन करेंगे.

ब्राह्मण महाकुंभ के मुख्य संयोजक पंडित विशाल शर्मा एवं सहसंयोजक डॉक्टर अनीता मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ में ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री एवं उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के संरक्षक पंडित पदम प्रकाश शर्मा सहित देश के अग्रणी ब्राह्मण नेता एवं संगठन पदाधिकारी भाग लेकर ब्राह्मण समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर चिंतन करेंगे.उन्होंने बताया कि ब्राह्मण समाज हमेशा से सभी के कल्याण और विकास की कामना करता रहा है और ब्राह्मण समाज ने संपूर्ण समाज को शैक्षिक मार्गदर्शन देकर प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है किंतु वर्तमान समय में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों को कई तरह की समस्याओं व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में समाज जन एकजुट होकर अपने हितों के संरक्षण के लिए प्रयास करें इस बाबत महाकुंभ में समाज प्रतिनिधि गण बैठकर विभिन्न मुद्दों पर बात करेंगे.

उन्होंने बताया कि ब्राह्मण समाज के समक्ष वर्तमान में कई चुनौतियां हैं समाज का एक बड़ा वर्ग आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण परेशानी झेल रहा है वहीं विभिन्न माध्यमों से ब्राह्मण समाज पर विभिन्न तरह के आरोप लगाकर समाज के प्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है ऐसी स्थिति में समाज जनों को एकजुट कर समाज के हित में अपना पक्ष प्रभावी ढंग से रखने की आवश्यकता है.

महाकुंभ के रूप में समाज जनों को आपस में बैठकर विभिन्न मुद्दों पर चिंतन का एक अवसर दिया जा रहा है तथा भावि कार्य योजना को लेकर भी विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा.संयोजक पंडित विशाल शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को एकजुट करके सशक्त करना वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है और महाकुंभ का लक्ष्य इसी उद्देश्य पर आधारित है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग में मलबे में दबी कार, 5 की मौत, बचाव व राहत कार्य जारी

उत्तराखंड-हिमाचल में चार जगह बादल फटने से हुई भारी तबाही, मां वैष्णो देवी में भूस्खलन

उत्तराखंड: चमोली में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट, करंट से 15 की मौत

उत्तराखंड, हिमाचल और यूपी में भारी बारिश की चेतावनी, अगले पांच दिन सक्रिय मानसून की स्थिति

उत्तराखंड: लगातार बारिश के चलते फिर रुकी केदारनाथ यात्रा, जारी हुआ रेड अलर्ट, भूस्खलन से सड़कें टूटी