एनआईए का खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ बड़ा एक्शन, चंडीगढ़ और अमृतसर में संपत्ति जब्त

एनआईए का खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ बड़ा एक्शन, चंडीगढ़ और अमृतसर में संपत्ति जब्त

प्रेषित समय :15:00:43 PM / Sat, Sep 23rd, 2023
Reporter :

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तान समर्थक और प्रतिबंधन संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के सदस्य और आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. एनआईए ने उसकी चंडीगढ़ और अमृतसर में संपत्ति जब्त कर ली है. बता दें कि पन्नू अमृतसर का रहने वाला है और भारत उसे खालिस्तानी आतंकी घोषित कर रखा है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम 1967 की धारा 33 (5) के तहत पन्नू से संबंधित अचल संपत्तियों को जब्त करने के लिए एक विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया था. मालूम हो कि अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन आदि में विदेशी राष्ट्रीयता के कुछ कट्टरपंथी सिखों द्वारा संचालित प्रतिबंधित संगठन स्स्नछ्व को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 3 (1) के प्रावधानों के तहत गैरकानूनी घोषित किया गया था.

भारत सरकार ने अपनी 10 जुलाई, 2019 की अधिसूचना द्वारा एसएफजे को गैरकानूनी संगठन घोषित किया था और इस पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. इसके अलावा भारत सरकारन ने कहा था कि संगठन का प्राथमिक उद्देश्य पंजाब में एक स्वतंत्र और संप्रभु देश स्थापित करना था और यह खुले तौर पर खालिस्तान का समर्थन करता है. संगठन भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देती है.

कई एजेंसियों ने पन्नू के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. पन्नू को यूएपीए की चौथी अनुसूची के तहत व्यक्तिगत आतंकवादी घोषित किया गया है. खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के कनाडा के आरोपों पर नई दिल्ली और ओटावा के बीच राजनयिक स्तर पर गिरावट के बीच यह कार्रवाई की गई है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाने के बाद दोनों देशों ने इस सप्ताह की शुरूआत में एक-एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया था. भारत ने ट्रूडो के दावों को बेतुका कहकर सिरे से खारिज कर दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ममता सरकार को लगा बड़ा झटका, कोलकाता हाईकोर्ट ने एनआईए को ट्रांसफर की हावड़ा-दलखोला रामनवमी हिंसा की जांच

गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ पर बड़ी एनआईए की बड़ी कार्यवाही, कई राज्यों पर छापेमारी

पीएफआई को नये नाम से खड़ा करने की तैयारी, केरल के 58 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी

एनआईए की जांच में खुलासा: तब्लीगी जमात के कट्टरपंथी सदस्यों ने की थी उमेश कोल्हे की हत्या

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक विस्फोट की जांच करेगी एनआईए, ट्रेन यातायात हुआ बहाल

एक्शन में एनआईए: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत देशभर में 60 स्थानों पर बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी