बिग बॉस 17: सलमान खान के 3 नए अवतार, कहा- इस बार दिल, दिमाग और दम का खेल होगा

बिग बॉस 17: सलमान खान के 3 नए अवतार, कहा- इस बार दिल, दिमाग और दम का खेल होगा

प्रेषित समय :12:34:46 PM / Sat, Sep 16th, 2023
Reporter :

रियलिटी शो 'बिग बॉस' के निर्माताओं ने इसके नए सीजन का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें होस्ट सलमान खान बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं। शो के लेटेस्ट एडिशन में एक पावर-पैक फर्स्ट लुक है, जिसमें नए गेम-चेंजिंग मंत्र हैं - 'दिल, दिमाग और दम'

टीजर में सुपरस्टार सलमान खान छोटे बालों में नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं, "अब तक आपने बिग बॉस की सिर्फ आंख देखी है, अब दिखेंगे बिग बॉस के 3 अवतार" इसके बाद सलमान पिंक पठानी सूट पहन कव्वाल लुक में नजर आते है और कहते है- "ये दिल है"। दूसरे लुक में वह एक जासूस के रूप में नजर आ रहे हैं, जो कोट, चश्मा और टोपी पहने हुए हैं और कहते हैं, "दिमाग ही दिमाग"। तीसरे लुक में सलमान को एक मजबूत अधिकारी के रूप में दिखाया गया है, जो अपने छोटे बाल, टी-शर्ट और बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए हैं। फिर वह कहते है "और दम"।

आखिर में सलमान कहते है, ''इस बार दिखेगा दिल, दिमाग और दम, अभी के लिए प्रोमो हुआ खत्म।'' प्रोमो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया, जिससे फैंस शो के नए सीजन के लिए उत्साहित हो गए। 'बिग बॉस 17' जल्द ही कलर्स पर प्रसारित होगा।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-