देवोलीना भट्टाचार्जी जल्द ही छोटे पर्दे का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस अपने किरदार गोपी से घर-घर जबरदस्त फेमस हुईं और उन्हें 'बिग बॉस 15' में भी देखा गया। उन्होंने कुछ महीने पहले ही शानवाज़ शेख से शादी की है। उन्होंने 'लंच स्टोरीज़' जैसी शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है और स्क्रीन पर वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
खबर है कि वह 10 साल के लीप के बाद 'दिल दियां गल्लां' का हिस्सा बनेंगी। डेली सोप में नए किरदारों और कलाकारों के आने के साथ शो में एक दशक का लीप आने वाला है। फेमस टेलीविजन शो 'दिल दियां गल्लां' में किरदारों और लीड रोल्स की भरमार हो गई है क्योंकि शो में लीप की घोषणा की गई है। देवोलीना एक म्यूजिक टीचर दीशा का किरदार निभाने वाली हैं, जिसका अतीत परेशान करने वाला है और वह एक तलाकशुदा मां है। शो में उन्हें वीर के अपोजिट कास्ट किया गया है। शो में कई बदलाव होंगे और ट्विस्ट और टर्न के साथ एक नई कहानी दर्शकों को चौंकाने वाली है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-