रिलायंस जियो ने देश में सात साल पहले 5 सितंबर 2016 को एंट्री की. इसके आने से आउटगोइंग कॉलिंग का युग समाप्त हो गया. भारत में रिलायंस जियो पहली कंपनी बनी, जिसने आउटगोइंग कॉल को फ्री कर दिया और ये आज तक जारी है. जियो आज अपनी 7वीं सालगिरह सेलीब्रेट कर रहा है, और इस खुशी में कंपनी ने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान कर दिया है.
7th Anniversary के मौके पर रिलायंस जियो ने 5 सितंबर से 20 सितंबर के बीच किए गए रिचार्ज के लिए अडिशनल डेटा और स्पेशल वाउचर की पेशकश की है. यह ऑफर कंपनी के 299 रुपये, 749 रुपये और 2,999 रुपये के रिचार्ज प्लान पर उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं प्लान में क्या फायदा दिया जा रहा है.
Jio 299 रुपये वाला प्लान: रिलायंस जियो का 299 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान के साथ ग्राहकों को हर दिन 100SMS का फायदा भी दिया जा रहा है. खास ऑफर के तहत प्लान ऑफर में 7GB डेटा एक्सट्रा मिलेगा.
Jio 749 रुपये वाला प्लान: जियो के 749 रुपये वाले प्लान के यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसमें हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है. प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें हर दिन 100 मुफ्त SMS भी दिया जाता है. खास मौके पर रिलायंस जियो इस प्लान के साथ 14GB अडिशनल डेटा दे रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-