BSNL का सस्ता प्लान: मुफ्त में मिल रही है 30 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी

BSNL का सस्ता प्लान: मुफ्त में मिल रही है 30 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी

प्रेषित समय :11:01:15 AM / Tue, Sep 5th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

टेलीकॉम कंपनियों के बीच सस्ते प्लान को लेकर कड़ी टक्कर चलती है. हर कंपनी चाहती है ग्राहकों को ज़्यादा सुविधा देकर लुभाया जा सके. लेकिन कई बार हम ये देखते हैं कि एक ही कीमत में ज़्यादा फायदा और दूसरे कंपनी उसी कीमत में कम फायदा दे रही है. अगर फायदे में थोड़ा अंतर हो तो चल जाता है. लेकिन अगर अंतर बड़ा हो तो हैरानी होती है. फिर ये भी लगता है कि ज़्यादा फायदे वाले प्लान का लाभ क्यों न उठाया जाए.

बात करें BSNL के 397 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसका मुकाबला एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान के साथ है. रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल अपने इस 397 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की अडिशनल वैलिडिटी दे रहा है, जो कि प्रमोशनल ऑफर के हिस्से के रूप में है. बीएसएनएल का 397 रुपये का प्रीपेड वाला प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (STD और लोकल दोनों) के साथ आता है. इसके अलावा प्लान में 2GB का अनलिमिटेड डेटा का फायदा भी दिया जाता है. डेटा खत्म होने के बाद, यूज़र्स को 40kbps की कम स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. यह प्लान 30 दिनों के लिए दिन 100SMS का फायदा भी प्रदान करता है.

बता दें कि प्लान में 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, और इसके सभी बेनिफिट का लाभ सिर्फ 30 दिनों के लिए उठाया जा सकता है. अगर प्रमोशनल ऑफर के 30 दिन और जोड़ दिए जाए तो इसकी वैलिडिटी 180 दिन की हो जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक ये ऑफर सिर्फ लिमिटेड टाइम के लिए है. इसका फायदा ग्राहक 13 सितंबर तक उठा सकते हैं. 397 रुपये के प्रीपेड प्लान पर 30 दिनों की अडिशनल वैलिडिटी दी जाती है, जो कि भारत के ज़्यादातर क्षेत्रों में उपलब्ध है. 

Airtel का 399 रुपये वाला प्लान
दूसरी तरफ एयरटेल की बात करें तो ये भी ग्राहकों के लिए इसी रेंज का 399 रुपये वाला प्लान पेश करता है. इस प्लान में हर दिन 3जीबी डेटा दिया जाता है. प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा दिया जाता है. इसके अलावा इसमें एयरटेल एक्सट्रीम प्ले बेनिफिट भी दिया जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-