भारती एयरटेल अपने ग्राहकों को कई अनलिमिटेड प्लान्स ऑफर करता है. हालांकि, अगर आप फीचर फोन यूजर हैं तो हो सकता है कि आपके फोन की कम जरूरत होती होगी और आपका फोकस वॉयस बेनिफिट्स पर रहता होगा. ऐसे ही यूजर्स के लिए खासतौर पर कंपनी ने 155 रुपये वाले एंट्री लेवल प्लान ऑफर करती है. आइए जानते हैं इस प्लान के बेनिफिट्स.
Airtel का 155 रुपये वाला प्लान एंट्री लेवल ट्रूली अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जाती है. फ्री कॉलिंग का मजा ग्राहक लोकल, STD और रोमिंग में ले सकते हैं. अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा ग्राहकों को 1GB हाई स्पीड डेटा और 300SMS भी इस प्लान के साथ दिए जाते हैं. एयरटेल का 155 रुपये वाला ये प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
आपको बता दें कि ग्राहक एक दिन में महद 100SMS ही भेज पाएंगे. वहीं, 300SMS की लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों को लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.50 रुपये देने होंगे. इन बेनिफिट्स के अलावा ग्राहकों को इस प्लान में कुछ और बेनिफिट्स जैसे Wynk Music और फ्री हेलोट्यून्स भी मिलेंगे. हालांकि, डेटा के लिए आपको बता दें कि हाई स्पीड डेटा की लिमिट के बाद ग्राहकों को 50p/MB चार्ज किया जाएगा.
गर आप 155 रुपये वाले प्लान का इस्तेमाल फीचर फोन की जगह किसी स्मार्टफोन पर कर रहे हैं तो आप एडिशनल डेटा के लिए 99 रुपये वाले डेटा पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-