Bengal: EX CM बुद्धदेव की बेटी पुरुष बनेंगी, सुचेतना बोलीं- SEX चेंज कराने के बाद मेरा नाम सुचेतन होगा

Bengal: EX CM बुद्धदेव की बेटी पुरुष बनेंगी, सुचेतना बोलीं- SEX चेंज कराने के बाद मेरा नाम सुचेतन होगा

प्रेषित समय :18:13:15 PM / Thu, Jun 22nd, 2023

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी सुचेतना भट्टाचार्य सेक्स चेंज कराएंगी. इसके लिए वे सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी कराएंगी. पिछले दिनों एक भाषण के दौरान सुचेतना ने खुद को ट्रांस मैन घोषित किया और कहा कि सर्जरी के बाद वो सुचेतन के तौर पर जानी जाएंगी.

सुचेतना ने भी इन खबरों को सही बताया और कहा- लड़की से ट्रांसमैन बनने का उनका फैसला निजी है. उन्होंने कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि परिवार अपनी पहचान छुपाता है. उन्होंने कहा कि ट्रांसमैन बनने की दिशा में जो भी जरूरी कानूनी औपचारिकता होगी, उसे वो सर्जरी से पहले पूरा कर लेंगी.

स्कूलिंग के दौरान हुआ पुरुष होने का एहसास?

सुचेतना ने कहा- स्कूलिंग के दिनों से मैंने खुद को एक पुरुष के रूप में पहचाना. यह एहसास समय के साथ और अधिक विकसित हुआ. अब मैं शारीरिक रूप से भी एक पुरुष बनना चाहती हूं. मानसिक रूप से भी मैं एक पुरुष ही हूं. सुचेतना एक एनवायरन्मेंटल साइंटिस्ट रही हैं. साथ ही ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट और सोशल वर्कर भी हैं. 2015 से वे कोलकाता रेनबो प्राइड फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मेंबर हैं.

माता-पिता से भी बा की

सुचेतना ने कहा कि सेक्स चेंज सर्जरी के बारे में उन्होंने अपने माता-पिता से भी बात की थी. उन्होंने कहा- मेरी पैतृक पहचान कोई बड़ी बात नहीं है. मैं 41 साल की हूं इसलिए मैं अपने जीवन के फैसले खुद लूंगी. मैंने इसके लिए कानूनी और मेडिकल कार्रवाई पहले ही शुरू कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ममता सरकार को बडा़ झटका: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ से हटाया बैन

पश्चिम बंगाल में बम बनाने की अवैध फैक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट में 9 लोगों की मौत, कई घायल गंभीर

पश्चिम बंगाल में 36 हजार शिक्षकों की नौकरी खत्म, कलकत्ता हाईकोर्ट ने बोर्ड से कहा- जल्द भरें खाली पद

पश्चिम बंगालः TMC नेता मुकुल रॉय हुए लापता, बेटे ने किया दावा, दिल्ली के लिए हुए थे रवाना

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक बार फिर हिंसा, लोकल ट्रेन सेवाएं हुईं ठप