जलगांव में हिंसा के बाद धारा 144 लागू, मंदिर में तोड़फोड़, पुलिस पर हमला

जलगांव में हिंसा के बाद धारा 144 लागू, मंदिर में तोड़फोड़, पुलिस पर हमला

प्रेषित समय :12:52:12 PM / Sat, Jun 10th, 2023

जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव के अमलनेरा  में बीती रात दो समुदाय आपस में भिड़ गए. मारपीट और पत्थरबाजी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों से शांति की अपील की, पर उपद्रवी और उग्र हो गए. उन्होंने पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी कर दी.इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. इलाके में धारा 144 लागू है. पुलिस की कई टीमें शहर की गलियों में गश्त कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, हिंसा में 4 पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं.

बताया जा रहा है कि मामूली विवाद में हिंसा शुरू हुई. अमलनेरा में दीवार पर एक समुदाय के कुछ बच्चे पेशाब कर रहे थे, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध जताया. शुरू में तो मामूली कहासुनी हुई, लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग हाथापाई करने लगे.मारपीट की घटना शुक्रवार रात 10 बजे के करीब हुई है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अमलनेरा शहर से 34 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, अगले दो दिनों तक शहर में कर्फ्यू लगाया गया है. अब किसी तरह की शहर में कोई अप्रिय घटना की खबर नही है.

जानकारी के मुताबिक, शहर के जिंजर गली व सराफ बाजार में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी हो रही थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें. कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.

पुलिस ने कहा है कि शहर की सुरक्षा में कोई भी बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान में जुटी है. पुलिस के अधिकारी ने कहा है कि दोनों पक्षों से बात की गई है औऱ उन्हें समझाया गया है. बताया जा रहा है कि हिंसा में शामिल लोगों ने मंदिर और दुकानों में तोड़फोड़ की है. मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर दूसरा पक्ष और उग्र हो गया और उन्होंने पत्थरबाजी की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-