ICC WTC Final 2023: तीसरे दिन का खेल हुआ ख़त्म, ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर बनाए 123 रन

ICC WTC Final 2023: तीसरे दिन का खेल हुआ ख़त्म, ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर बनाए 123 रन

प्रेषित समय :09:25:21 AM / Sat, Jun 10th, 2023

ओवल. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा हैं. इस बीच तीसरे दिन का खेल ख़त्म हो गया हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 44 ओवर में चार विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं. मारनस लाबुशेन 41 रन और कैमरन ग्रीन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया 296 रनों की बढ़त बना ली हैं. इससे पहले पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 121.3 ओवरों में 449 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 163 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. वहीं, पहली पारी में टीम इंडिया 69.4 ओवर में महज 296 रन बनाकर आलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली.  

173 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के शुरुआती बल्लेबाज ज्यादा टिक नहीं पाए। 120 रनों के भीतर उसके 4 बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके थे। तीसरे दिन स्टंप्स उखड़ने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं। फिलहाल उन्होंने 296 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। रवीन्द्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके, जबकि सिराज और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिले।

तीसरा दिन: भारतीय पारी
तीसरे दिन भारतीय पारी 296 रनों के स्कोर पर सिमट गई। टीम की ओर से अजिंक्य रहाणे और शार्दूल ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को शर्मनाक स्थिति से बाहर निकाला। 5 विकेट पर 151 रनों के स्कोर से आगे खेलते हुए भारत ने पहले ही ओवर में अपना छठा विकेट गंवा दिया। विकेटकीपर केएस भरत दूसरी ही गेंद पर आउट होकर पैवेलियन लौट गये। उसके बाद अजिंक्य रहाणे और शार्दूल ठाकुर ने टिककर बल्लेबाजी की और भारत को फॉलोऑन से खतरे से बचा लिया। अजिंक्य रहाणे ने शानदार 89 रन बनाये और शतक से चूक गये। वहीं शार्दूल ठाकुर ने 51 रन बनाये।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-