देवशयनी एकादशी, 29 जून 2023 से पहले कर लें मांगलिक कार्य, चार माह तक नहीं हैं शुभ मुहूर्त!

देवशयनी एकादशी, 29 जून 2023 से पहले कर लें मांगलिक कार्य, चार माह तक नहीं हैं शुभ मुहूर्त!

प्रेषित समय :21:28:52 PM / Fri, Jun 9th, 2023

प्रदीप द्विवेदी. इस वर्ष देवशयनी एकादशी गुरुवार, 29 जून 2023 को है, इसे पद्मा एकादशी, आषाढ़ी एकादशी, हरिशयनी एकादशी आदि नाम से भी जाना जाता है.
देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान श्रीविष्णु का शयनकाल शुरू हो जाता है, इसीलिए इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं, देवशयनी एकादशी के चार माह के बाद भगवान् श्रीविष्णु प्रबोधिनी एकादशी के दिन जागतें हैं.
इन चार माह के दौरान मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त उपलब्ध नहीं होते हैं, इसलिए सनातन धर्म-कर्म में आस्था रखनेवाले श्रद्धालु मांगलिक कार्य देवशयनी एकादशी से पहले कर लेते हैं या प्रबोधिनी एकादशी के बाद करते हैं.
* देवशयनी एकादशी गुरुवार, 29 जून 2023
* देवउत्थान एकादशी गुरुवार, 23 नवम्बर 2023
इस वर्ष देवशयनी एकादशी गुरुवार, 29 जून 2023 से पूर्व ये शुभ मुहूर्त हैं....
* शुभ विवाह मुहूर्त....
11 जून 2023, रविवार
12 जून 2023, सोमवार
24 जून 2023, शनिवार
26 जून 2023, सोमवार
27 जून 2023, मंगलवार
* शुभ गृह प्रवेश मुहूर्त....
12 जून 2023, सोमवार
* यहां संदर्भ के लिए जानकारी दी गई है, अपने धर्मगुरु के मार्गदर्शन के अनुसार मांगलिक काय्र कर सकते हैं!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वट सावित्री व्रत 2023: जानिए शुभ मुहूर्त, संयोग और सरल

चैत्र नवरात्रि 2023 में खरीदारी करने के लिए शुभ मुहूर्त

देवउठनी एकादशी 4 नवम्बर 2022 को, दो महीने में शादी के लिए कई शुभ मुहूर्त

छठ पूजा :शुभ मुहूर्त में उगते सूर्य को अर्घ्य दें !

भारत के विभिन्न शहरों में दीपावली पर शुभ मुहूर्त में देवी लक्ष्मी की पूजा...