दमोह के गंगा-जमुना स्कूल में धर्मान्तरण का मामला, प्रबंधक कमेटी पर एफआईआर दर्ज, बच्चों के बयान पर की गई कार्रवाई

दमोह के गंगा-जमुना स्कूल में धर्मान्तरण का मामला, प्रबंधक कमेटी पर एफआईआर दर्ज, बच्चों के बयान पर की गई कार्रवाई

प्रेषित समय :20:38:53 PM / Wed, Jun 7th, 2023

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित गंगा-जमुना स्कूल में चल रहे धर्मान्तरण के खेल को सरकार ने गंभीरता से लिया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर स्कूल की प्रबंधक कमेटी के दस सदस्यों पर एफआइआर दर्ज की गई है. इस मामले में एसपी राकेश सिंह का कहना है कि स्कूल के कुछ बच्चों ने बयान सामने आए, जिसपर प्रकरण दर्ज किया गया है.

सूत्रों की माने तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर चार दिन से मामले में सबूत एकत्रित किए जा रहे थे. बच्चियों के बयान कलमबंद किए गए, इसके बाद जो तथ्य सामने आए है. उस आधार पर कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि गंगा जमना स्कूल के एक पोस्टर में हिंदू छात्राओं को कथित हिजाब पहने दिखाया गया था. इसके बाद स्कूल की 3 महिला शिक्षकों के धर्म बदलने की बात सामने आई थी. मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए थे. उन्होने कहा कि हम एमपी में धर्मान्तरण का कुचक्र नहीं चलने देगें. भोले-भाले बच्चे है जिन्हे समझ नहीं है कि उन्हे पढ़ाई के नाम पर बुलाकर अगर इस ढंग का प्रयास किया जाता है तो हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगें, इस तरह की मानसिकता रखने वालों को नेस्तनाबूद कर देगें. इधर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमान ने कहा है कि इस मामले में प्रथम दृष्टयाा डीईओ एसके मिश्रा की लापरवाही दिख रही है. डीईओ ने गलत जानकारी दी है उनको स्कूल में निरन्तर निरीक्षण करना चाहिए था. जब यह घटना सामने आई तो डीईओ ने क्लीन चिट दे दी. दोबारा जांच कराई गई तो स्कूल में कई खामियां पाई गई है, जिससे यह सिद्ध हो रहा है कि डीईओ ने यह लापरवाही जानबूझकर की है. हालांकि इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी गई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP में भीषण गर्मी, खुजराहो, नौगांव, टीकमगढ़, दमोह में दोपहर से पहले ही 40 पर पहुंचा पारा

दमोह में दुखद हादसा: बस के अंदर फर्श में हुए छेद से नीचे गिरा बालक, ऊपर से निकल गया बस का पहिया

Jabalpur: मकान मालिक महिला की हत्या का आरोपी दमोह से गिरफ्तार

दमोह से जबलपुर आ रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, 10 घायल, दो की हालत अत्यंत गंभीर

Rail News : भोपाल-दमोह-भोपाल एवं भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 03 मई को निरस्त रहेगी

Leave a Reply