जेनेवा में आईएलओ के इंटरनेशनल श्रम सम्मेलन में WCREU के महामंत्री मुकेश गालव श्रमिक प्रतिनिधि के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

जेनेवा में आईएलओ के इंटरनेशनल श्रम सम्मेलन में WCREU के महामंत्री मुकेश गालव श्रमिक प्रतिनिधि के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

प्रेषित समय :17:25:42 PM / Tue, May 30th, 2023

कोटा. इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (आईएलओ) द्वारा आयोजित 111वां अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन स्विटजरलैंड की राजधानी जेनेवा में दिनांक 05 से 16 जून 2023 तक आयोजित किया जा रहा है. जिसमें हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव एवं वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

यह जानकारी देते हुये हिन्द मजदूर सभा राजस्थान प्रदेश के उपाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि पूरे विश्व के 173 देशों के त्रिपक्षीय प्रतिनिधि (सरकार, उद्योगपति एवं श्रम संगठनों) भाग ले रहे हैं. यह प्रतिनिधि मंडल केन्द्रीय श्रम मंत्री भारत सरकार के नेतृत्व में भाग ले रहे हैं.

इन मुद्दों पर होगा विचार मंथन: काम. मुकेश गालव

कामरेड मुकेश गालव ने बताया कि इस सम्मेलन में श्रम कानून, श्रमिकों की बेहतर स्थिति, उत्कृष्ठ कार्य, लैंगिक समानता एवं श्रमिकों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा जैसे अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर संयुक्त रूप से सरकार, उद्योगपति एवं श्रम संगठनों के प्रतिनिधि अपने अपने दृष्टिकोण से सर्वसम्मति बनाकर रिकमण्डेशन एवं कन्वेंशन पारित होती है. जिसको नैतिकता के आधार पर सम्स्त सदस्य देश अपने अपने देशों में लागू करते हैं. इसके अतिरिक्त पूर्व में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में पारित कन्वेशन्स का जिन जिन देशों में उल्लंघन होता है. ऐसी परिस्थिति में संबंधित देशों पर निरीक्षण कार्यवाही पर भी वार्ता कर समुचित निर्देश पारित किये जाते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

HMS की महिला समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक एवं महिला सम्मेलन कोटा में सम्पन्न, अनेक निर्णय लिये

कोटा मंडल के कार्यालयों में नहीं लगे कूलर, भीषण गर्मी में कर्मचारी बेहाल, WCREU ने डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर चेताया

Rajasthan: कोटा में रेलवे इंजीनियरिंग पर बहु विकल्पीय प्रश्नोत्तर पुस्तक का हुआ विमोचन, इन कर्मचारियों को होगा लाभ

सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक चुनाव के दौरान मुस्लिम कोटा पर नेताओं की बयानबाजी से स्ष्ट खफा, जताई नाराजगी

WCREU की जोनल स्तरीय इंजीनियरिंग स्टाफ कान्फ्रेंस कोटा में संपन्न, कई समस्याओं पर हुई व्यापक चर्चा

Leave a Reply