MP: 12वीं में टॉपर छात्रों को भी मिलेगी स्कूटी, सीएम शिवराजसिंह चौहान ने किया सम्मान, कहा 78 हजार बच्चों को देगें लैपटॉप

MP: 12वीं में टॉपर छात्रों को भी मिलेगी स्कूटी, सीएम शिवराजसिंह चौहान ने किया सम्मान, कहा 78 हजार बच्चों को देगें लैपटॉप

प्रेषित समय :18:27:47 PM / Tue, May 30th, 2023

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में 12वीं में टॉपर छात्राओं के साथ-साथ छात्रों को भी मिलेगी ई-स्कूटी मिलेगी. इस बात का घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज रविन्द्र भवन भोपाल में टापर्स बच्चों का सम्मान करते हुए की है. उन्होने 78 हजार बच्चों को लैपटॉप देने के लिए कहा है.

सीएम श्री चौहान ने रविन्द्र भवन में १०वीं व १२वीं के टॉपर्स व यूपीएससी में सिलेक्टेड एमपी के कैंडिडेट्स को सम्मानित किया. उन्होने कहा कि पहले बहुत कम बच्चे यूपीएससी में सिलेक्ट होते थे, अब हमारे ५३ बच्चे सिलेक्ट हुए है. उन्होने कहा कि प्रतिभा गांव, शहर, अमीरी, गरीबी नहीं देखती है, जीवन में कुछ बड़ा करो. इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने बच्चों से संवाद किया. जिसमे यूपीएससी सिलेक्ट हुए दतिया के शिवम यादव ने कहा कि मेरी शिक्षा ग्वालियर से हुई है. यूपीएससी में मेरा पहला प्रयास रहा, तैयारी घर पर की, इंटरनेट से पढ़ाई करता रहा, आज हर चीज ऑन लाइन उपलब्ध है, यूपीएससी की तैयारी गांव में रहकर भी की जा सकती है. शिवम की यूपीएससी में २१वीं रैंक आई है.

सक्सेस के पीछे तीन पिलर-

यूपीएससी में २६वीं रैंक लाने वाली गुंजिता अग्रवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी भी छात्र या छात्रा की सफलता के पीछे तीन पिलर होते है, पहला माता पिता दूसरा स्कूल व कालेज, तीसरा समाज. वहीं ४७वीं रैंक लाने वाली संस्कृ ति सोमानी ने कहा कि मैने परीक्षा की तैयारी बदनावर धार से की है, जो भी इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है उनके लिए मूलमंत्र यही है कि मन के हारे हार है मन के जीते जीत.

एक छात्रा ने सीएम से कहा कि आपसे लैपटॉप लेने की है मेहनत-

सीएम से संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई भोपाल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल की अनामिका ओझा से जब सीएम में पूछा की परीक्षा की तैयारी कैसे की. जिसपर छात्रा ने कहा कि मेरे शिक्षक व पापा का बड़ा सपोर्ट रहा. आप बच्चों को लैपटॉप देते है इसलिए मेहनत की है. सोचा था कि मुझे भी आपसे लैपटॉप लेना है. अनामिका की बात सुनकर सीएम ने सिर पर हाथ रखकर उन्हे आर्शीवाद दिया. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहुल गांधी ने कहा एमपी में 150 सीट लाएगें, कमलनाथ ने बोले सहमत हूं, सीएम शिवराज का तंज मन बहलाने बाबा का ख्याल अच्छा है

राहुल गांधी बोले- भैया, मध्य प्रदेश में 150 सीटें आने वाली हैं, कांग्रेस ने एमपी के लिए बनाई खास रणनीति

एमपी के जबलपुर में 6 जगह NIA का छापा

UPSC ने किया क्लीयर: सिलेक्शन का दावा करने वाले दो कैंडिडेट फर्जी, हरियाणा के तुषार और एमपी की आयशा पर एक्शन होगा

9 तपा में मिलेगी राहत, एमपी, राजस्थान सहित 15 राज्यों में होगी बारिश

Leave a Reply