JABALPUR: खाली सिलेंडरों में आधी गैस भरकर बेचने का चल रहा था खेल, पुलिस की दबिश में खुलासा

JABALPUR: खाली सिलेंडरों में आधी गैस भरकर बेचने का चल रहा था खेल, पुलिस की दबिश में खुलासा

प्रेषित समय :19:53:52 PM / Tue, May 30th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित संजीवनी नगर में भरे हुए रसोई गैस सिलेंडर से खाली सिलेंडर भरकर पूरे दाम पर बेचने का खेल लम्बे समय से किया जा रहा था. जिसका खुलासा आज संजीवनी नगर थाना पुलिस की दबिश में हुआ है. पुलिस ने गैस रिफ्लिंग कर रहे आरोपी युवक सुनील कुशवाहा को गिरफ्तार कर 28 गैस सिलेंडर, नोजल पाइप, स्प्रिंग तराजू व लोडिंग आटो जब्त किया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गणेश मंडपम के पीछे लार्डगंज निवासी सुनील विश्वकर्मा लम्बे समय से लोडिंग आटो में भरी हुई टंकियों से खाली टंकियों में नोजल की सहायत से आधी गैस भरकर पूरे दाम में बेचकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था. आज भी सुनील कुशवाहा सर्वेन्ट क्वाटर संजीवनी नगर में भरी टंकियों से खाली टंकियां भर रहा था. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम पहुंच गई. जिसे देख सुनील कुशवाहा घबराकर भागा लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से 28 नग भारत गैस कम्पनी के सिलेण्डर भरे हुए, 1 लोहे का नोजल, 1 स्प्रिंग तराजू एवं लोडिंग आटो क्रमांक एमपी 20 एल ए 6602 जप्त कर सुनील कुशवाहा के खिलाफ धारा 285 भादवि तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. आरोपी सुनील कुशवाहा को पकडऩे में सब इंस्पेक्टर सचिन वर्मा व आरक्षक अजय यादव की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर शक्ति टास्क फोर्स की कार्रवाई: मंदिर परिसर में नशा करने मना करने पर महिलाओं से भिड़े युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर में ISIS के बड़े नेटवर्क का खुलासा, गिरफ्तार तीन आरोपियों को भोपाल की NIA कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड लिया

पश्चिम मध्य रेलवे की सीएसबीएफ की मीटिंग जबलपुर में सम्पन्न, कर्मचारियों के हित में हुए कई निर्णय

MP : सीएम शिवराज के कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों को ला रही बस पलटी, तीन की मौत, 5 की हालत गंभीर, जबलपुर रेफर

जबलपुर में कुख्यात अवैध शराब माफिया पिता-पुत्र का आलीशान मकान जमींदोज

Leave a Reply