मधुमक्खियों के हमले से मची अफरातफरी, भगदड़, राहगीर घायल

मधुमक्खियों के हमले से मची अफरातफरी, भगदड़, राहगीर घायल

प्रेषित समय :21:03:01 PM / Mon, May 29th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गन कैरिज फैक्टरी (जीसीएफ) रोड पर शाम को उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई. जब मधुमक्खियों के झुंड ने राह चलते लोगों पर हमला कर दिया. हमले से लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते नजर आए, यहां तक कि कई लोग गाडिय़ों से गिर गए. हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है, जिसमें दो की हालत  को देखते हुए अस्पताल में भरती कराया गया है.

चर्चाओं के अनुसार जीसीएफ रोड पर शाम के वक्त लोगों की आवाजाही लगी रही, इस दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक राह चलते लोगों पर हमला कर दिया. हमले से लोगों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते लोग इधर से उधर भागने लगे. यहां तक कि कुछ लोग अनियंत्रित होकर दो पहिया वाहनों से गिर गए. कुछ ने कार के अंदर घुसकर अपनी जान बचाने की कोशिश की लेकिन वहां भी मधुमक्खियों का शिकार हुए. जिसे जहां जगह मिली वहीं अपनी जान बचाने के लिए पहुंच गया. इस अफरातफरी व भगदड़ के बीच पाटबाबा व सतपुला से आने वाले रास्ते को बंद कर दिया. इसके बाद करीब 4 घंटे बाद रोड खोला गया. गौरतलब है कि सिविल लाइन से रांझी की ओर अधिकतर लोग इस रास्ते से ही आते जाते है. दिनभर आवाजाही लगी रहती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम मध्य रेलवे की सीएसबीएफ की मीटिंग जबलपुर में सम्पन्न, कर्मचारियों के हित में हुए कई निर्णय

जबलपुर में कुख्यात अवैध शराब माफिया पिता-पुत्र का आलीशान मकान जमींदोज

जबलपुर में मयंक वेयर हाउस को किया ब्लैक लिस्टेड, लाइसेंस निरस्त करने भोपाल भेजा गया पत्र..!

जबलपुर पुलिस ने झारखंड से पकड़े ठगी के आरोपी, एकाउंट से निकाले थे लाखों रुपए..!

जबलपुर से बारात लेकर शहडोल गए बस चालक की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मौत, बस में भी लगी आग

बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन व्हाया जबलपुर, चार-चार ट्रिप और चलेगी

Leave a Reply