MPBSE MP Board: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित

MPBSE MP Board: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित

प्रेषित समय :12:52:38 PM / Thu, May 25th, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं व 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने दोपहर 12.30 बजे भोपाल में एमपी बोर्ड आफिस के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान की. इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

मध्यप्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल में मोरेना के रहने वाले आकाश प्रजापति ने टॉप किया है. उन्हें 484 नंबर मिले हैं. उन्हें 96.8 फीसदी नंबर मिले हैं. 12वीं आर्ट्स में छिंदवाड़ा की मौली नेमा ने टॉप किया है। 

बता दें कि एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही स्टूडेंट न्यूज 18 के करियर पेज पर भी अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. खास बात यह है कि एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इस बार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने में लगभग 1 महीने की देरी हुई है. साल 2022 में एमपी बोर्ड रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित किया गया था.

एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के स्टेप

एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर विजिट करें.

यहां 10वीं या 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

यहां रोल नंबर सहित मांगी गई जानकारियां सबमिट करें.

रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा.

रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply