2000 रुपए का नोट बंद होने का इम्पेक्ट: गुजरात में 10 ग्राम सोना का व्यापारी वसूल रहे 70 हजार, चांदी 80 हजार रुपए किलो

2000 रुपए का नोट बंद होने का इम्पेक्ट: गुजरात में 10 ग्राम सोना का व्यापारी वसूल रहे 70 हजार, चांदी 80 हजार रुपए किलो

प्रेषित समय :15:31:57 PM / Sat, May 20th, 2023

नई दिल्ली. आरबीआई 2000 का नोट चलन से बाहर कर रही है. खबर लगते ही गुजरात में ज्वेलर्स ने 2000 के नोट से सोना खरीदने वालों के लिए रेट बढ़ा दिए हैं. वे 10 ग्राम की कीमत 70 हजार रुपए तक वसूल रहे हैं, जबकि शनिवार को राज्य में इसका रेट 60 हजार 275 रुपए है.

बाजार के जानकारों ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि शुक्रवार को यहां 10 ग्राम सोना खरीदने पर 5 से 10 हजार रुपए अधिक लिए गए. यानी प्रति 10 ग्राम सोना 70 हजार रुपए में बिका. वहीं एक किलो चांदी के की कीमत 80 हजार रुपए किलो हो गई.

सोना क्यों खरीद रहे लोग?

अर्थशा ियों का कहना है कि जिन लोगों के पास ज्यादा मात्रा में 2 हजार के नोट हैं वे अगर बैंक में इसे जमा करने जाएंगे तो उन्हें इस पर अपनी सालाना कमाई के आधार पर टैक्स देना होगा. इसके अलावा ज्यादा कैश रखने पर सरकार उनसे पूछताछ भी कर सकती है. ऐसे में इन सब झंझटों से बचने के लिए लोग सोने का रुख कर रहे रहे हैं. इसके अलावा सोने को रखना भी आसान है. अनुज गुप्ता बताते हैं कि 2016 में भी नोटबंदी के समय सोने में ऐसी ही तेजी देखने को मिली थी. इस समय सोना 30 हजार से 50 हजार पर पहुंच गया था.

रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को लेकर क्या आदेश दिए?

रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे. 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे. इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया गया था. आरबीआई साल 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर चुका है.
आरबीआई ने फिलहाल 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करने को कहा है, लेकिन यह भी कहा है कि यह इसके बाद भी लीगल रहेगा. ऐसा सिर्फ लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए है, ताकि वे यह नोट बैंकों को वापस करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बैंक ग्राहकों को फिर से अपडेट कराना होगा केवाईसी, आरबीआई ने किए कुछ बदलाव

Supreme Court ने नोटबंदी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा, केंद्र और आरबीआई से मांगी फाइलें

एक दिसंबर को होगा Digital Rupee लॉन्च, आरबीआई का बड़ा ऐलान

सुप्रीम कोर्ट- नोटबंदी मामले की समीक्षा करेगा, केंद्र और आरबीआई से मांगा हलफनामा

इस महीने के दौरान कुल 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, आरबीआई ने जारी की छुट्टियों की सूची

Leave a Reply