इमरान खान के घर एक्शन की तैयारी में सुरक्षा एजेंसिया, घर में छिपे आंतकियों को सौंपने दिया था अल्टीमेटम

इमरान खान के घर एक्शन की तैयारी में सुरक्षा एजेंसिया, घर में छिपे आंतकियों को सौंपने दिया था अल्टीमेटम

प्रेषित समय :16:55:56 PM / Thu, May 18th, 2023

लाहौर. पाकिस्तान के एक्स पीएम इमरान खान के जमान पार्क वाले घर पर सुरक्षा एजेंसिया अब किसी भी वक्त एक्शन ले सकती है. पंजाब प्रांत की केयरटेकर सरकार के अनुसार इमरान खान के घर में 40 आंतकी छिपे है. जिन्हे सुरक्षा एजेंसियों के हवाले करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था. जो आज खत्म हो गया है. इसके बाद पुलिस, रेंजर्स व आर्मी की संयुक्त टीमें किसी भी वक्त एक्शन ले लेगी.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आज नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने अल कादिर ट्रस्ट केस में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे अब तक वो उपस्थित नहीं हुए. सरकार के अनुसार अल कादिर ट्रस्ट मामले में 60 अरब पाकिस्तानी रुपए का घोटाला हुआ है. इमरान की पत्नी बुशरा बीबी व बुशरा की दोस्त फराह गोगी इस एजुकेशनल ट्रस्ट में ट्रस्टी हैं. जांच एजेंसी के पास ब्रिटिश सरकार के वो डॉक्यूमेंट्स भी हैं. जिनमें 40 अरब रुपए पाकिस्तान भेजे जाने का जिक्र है. वहीं पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने एक न्यूज चैनल से कहा कि हमारे पास तमाम टेक्निकल एविडेंस हैं. 8 मई को खैबर पख्तूनख्वा से करीब 88 लोग जमान पार्क लाए गए थे. इन्हीं लोगों ने 9 मई को जिन्ना हाउस, आर्मी हेडक्वॉर्टर व आईएसआई हेडक्वॉर्टर पर हमले किए थे. इन लोगों की शिनाख्त के बाद मोबाइल फोन ट्रैस किए गए. लोकेशन जमान पार्क में मिली. इन हालातों के बीच खान खुद इन्हें सौंप दें या सिक्योरिटी फोर्सेज अपना काम करेंगी. राणा ने यह भी कहा कि ये 40 लोग वही हैं, जिन्हें इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहते वक्त रिहा किया था. इनका ताल्लुक तालिबान से है. खान अब इन्हें सिक्योरिटी फोर्सेज के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rajasthan: पाकिस्तान से भारत में ड्रोन से ड्रग्स तस्करी, फेंकी 25 करोड़ रुपए की हेरोइन, बीएसएफ ने की फायरिंग

25 हजार करोड़ रुपये की हाईग्रेड ड्रग्स जब्त, 1 पाकिस्तानी गिरफ्तार, देश में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी

पाकिस्तान में बवाल जारी: अल कादिर केस में इमरान खान को राहत, दो हफ्ते की मिली जमानत

पाकिस्तान के तीन राज्य सेना के हवाले, इमरान की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

ODI World Cup: भारत-पाकिस्तान महामुकाबला की तारीख आई सामने, अक्टूबर में होगी भिड़ंत, इस शहर को मिली मेजबानी

Leave a Reply