हिंद महासागार में बड़ा हादसा : चीन की मछली पकडऩे वाली नाव डूबी, 39 लोग लापता

हिंद महासागार में बड़ा हादसा : चीन की मछली पकडऩे वाली नाव डूबी, 39 लोग लापता

प्रेषित समय :14:38:08 PM / Wed, May 17th, 2023

बीजिंग. चीन की मछली पकडऩे वाली एक नाव हिंद महासागर में डूब गई. बताया जा रहा है कि नाव पर सवार क्रू मेंबर्स समेत अन्य लोग लापता हैं. ब्रॉडकास्टर चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) के मुताबिक, घटना मंगलवार तड़के करीब तीन बजे हुई. क्रू मेंबर में चीन के 17, इंडोनेशिया के 17 और फिलीपींस के पांच लोग शामिल थे.

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली किआंग ने विदेशों में चीनी राजनयिकों के साथ-साथ कृषि और परिवहन मंत्रालयों को लापता लोगों की तलाश में सहायता करने का आदेश दिया है.

जानकारी के मुताबिक, शांडोंग प्रांत में स्थित पेंगलाई जिंगलू फिशरी कंपनी लिमिटेड के स्वामित्व वाली मछली पकडऩे वाली नाव लुपेंग युआनयू 028 मंगलवार तड़के डूब गई. चीन के समुद्री खोज और बचाव केंद्र ने दुर्घटना के बारे में संबंधित देशों को सूचित किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

India China LAC: झड़प के बीच तवांग में IAF दिखाएगी दम, गरजेंगे सुखोई-20MKI और राफेल

China ने यूएसए को दी चेतावनी, भारत के साथ हमारे संबंधों में दखलअंदाजी न करे बाइडेन सरकार

China ने यूएसए को दी चेतावनी, भारत के साथ हमारे संबंधों में दखलअंदाजी न करे बाइडेन सरकार

Leave a Reply