#KarnatakaElectionResults2023 सवाल एक राज्य का नहीं है, देश बदल रहा है, 2024 में क्या होगा?

#KarnatakaElectionResults2023 सवाल एक राज्य का नहीं है, देश बदल रहा है, 2024 में क्या होगा?

प्रेषित समय :20:48:10 PM / Sun, May 14th, 2023

अभिमनोज. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और यह साफ हो गया है कि जनता लोकसभा चुनाव में दो बार इमोशनल मुद्दों पर वोट डाल चुकी है, लेकिन अब असली मुद्दों पर फोकस है, जहां मोदी सरकार की उपलब्धियां शून्य के करीब हैं?
यही वजह है कि मोदी टीम परेशान है!
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो....
एक- पीएम मोदी का सियासी जादू खत्म हो चुका है और राहुल गांधी में जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है.
दो- जैसी बीजेपी में मोदी-शाह की सियासी जोड़ी है, उसी के टक्कर की सियासी जोड़ी राहुल-खड़गे की बन गई है.
तीन- वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 25 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी, लेकिन... अब बीजेपी के लिए ऐसी जीत संभव नहीं है, ऐसा ही हाल महाराष्ट्र, बिहार आदि राज्यों में भी है, लिहाजा आज के हालात में तो बीजेपी के लिए 200 का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल जान पड़ता है.
चार-- मोदी टीम का.... कांग्रेस मुक्त भारत का नारा तो मजाक बन गया है, अलबत्ता दक्षिण भारत जरूर बीजेपी मुक्त हो गया है.
पांच- देश के चार राज्यों.... हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और अब कर्नाटक में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बन जाएगी.
देखना दिलचस्प होगा कि जनता को जो सियासी भरोसा टूटा है, उसे बीजेपी फिर से कैसे हासिल करती है?
https://twitter.com/AnumaVidisha/status/1657596566461644801/photo/1

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कर्नाटक: एक सीएम तीन डिप्टी सीएम फॉर्मूला डीके को नहीं मंजूर, कांग्रेस आलाकमान तय करेगा CM का नाम

कर्नाटक जीत पर एमपी में जश्र, कांग्रेसियों ने लगाए जय सियाराम के नारे, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा अब हमारे यहां सिंधिया नहीं है

मुख्यमंत्री बघेल ने कर्नाटक की जीत पर कहा- नतीजों से साफ हुआ बजरंग बली कांग्रेस के साथ हैं, ये मोदी की हार

कर्नाटक में BJP ने हार मानी, राहुल गांधी ने कहा- कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ, मोहब्बत की दुकानें खुलीं

कर्नाटक: कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के पार, सीएम चुनने के लिए कल बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक

Leave a Reply