न्यूजीलैंड में भारी बाढ़ से डूबा शहर, इमरजेंसी का ऐलान, कई स्कूली छात्र हुए लापता

न्यूजीलैंड में भारी बाढ़ से डूबा शहर, इमरजेंसी का ऐलान, कई स्कूली छात्र हुए लापता

प्रेषित समय :16:21:23 PM / Tue, May 9th, 2023

वेलिंगटन. न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर में फिर से बाढ़ आ गई है. वंगारेई शहर में गुफाओं की खोज कर रहे स्कूली छात्र बाढ़ के पानी में लापता हो गए हैं. जिसके बाद ऑकलैंड में अधिकारियों ने मंगलवार को आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है. दमकल और आपातकालीन कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने 200 से अधिक फंसे हुए लोगों के कॉल का जवाब दिया है, जिनमें से अधिकांश ऑकलैंड में हैं. बीबीसी के मुताबिक, बारिश और बाढ़ के कुछ ही हफ्तों बाद चार लोगों की मौत हो गई और ऑकलैंड के मुख्य हवाई अड्डे के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए.

समाचार के अनुसार, बचावकर्मी शहर के उत्तर में बाढ़ के पानी से भरी एक गुफा में लापता छात्रों की तलाश कर रहे हैं. मंगलवार को भारी बारिश से बेसमेंट भर गए, कारें फंसी गईं, पेड़ गिर गए और रेल सेवाएं बाधित हो गईं. इसी क्षेत्र में जनवरी में रिकॉर्ड वर्षा हुई थी और एक महीने बाद चक्रवात गैब्रिएल आया था. चक्रवात गैब्रिएल की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई थी. मूसलाधार बारिश स्थानीय समयानुसार बुधवार शाम तक जारी रहने की उम्मीद है.

प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने कहा कि यह देश के लिए कठिन समय था. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हम जानते हैं कि यह मुश्किल है, लेकिन आप लोगों से मेरा अनुरोध है कि आप खुद को सुरक्षित रखें. अधिकारियों ने कहा कि आधी रात तक भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है, हालांकि उन्हें उम्मीद थी कि सबसे तेज बारिश पहले ही हो चुकी है. कुछ ट्रेन और बस सेवाओं को रद्द कर दिया गया और अधिकारियों ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया. लापता छात्रों पर हिपकिंस ने कहा, वह अभी भी इस बारे में और जानकारी मांग रहे हैं कि छात्र के साथ क्या हुआ था. उन्होंने हर संभव मदद का वादा किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

न्यूजीलैंड में 7.0 तीव्रता का भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, उठीं सुनामी की लहरें

उधर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया, इधर दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंच कर भारत ने रचा इतिहास

दिल्ली सरकार की घोषणा: हरियाणा के बाढ़सा एम्स तक चलाई जाएगी डीटीसी की बसें

World News: नाइजीरिया में बाढ़, 2 महीने में 603 लोगों की मौत, 82 हजार घर पूरी तरह से तबाह, भुखमरी फैली

बाढ़-अतिवर्षा प्रभावित दो लाख किसानों को सीएम शिवराज ने बांटी राहत राशि, सिंगल क्लिक से खाते में पहुंची राशि

बिहार के नवादा में डीजे के साथ निकाली शवयात्रा, नदी में आयी अचानक बाढ़, चिता संग बह गया अधजला शव, डूबने लगे 10 लोग

पाकिस्तानी का भीषण बाढ़ में सहारा बना मंदिर, कई मुस्लिम परिवारों को दे रहा पनाह, हो रही सराहना

बेंगलुरु में बारिश ने तोड़ा 32 साल का रिकॉर्ड, बाढ़ से निपटने सीएम ने जारी किए 300 करोड़

बाढ़ से आधा पाकिस्तान डूबा, 3 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित, 1000 की मौत, इमरजेंसी घोषित

चंबल नदी धौलपुर में खतरे के निशान से 10 मीटर ऊपर पहुंची, बाढ़ का खतरा, सेना तैनात

Leave a Reply