Lokayukta Trap: रजिस्ट्रार कार्यालय में रिश्वत ले रहा क्लर्क रंगे हाथ पकड़ा गया

Lokayukta Trap: रजिस्ट्रार कार्यालय में रिश्वत ले रहा क्लर्क रंगे हाथ पकड़ा गया

प्रेषित समय :16:00:39 PM / Mon, Apr 17th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित जिला पंजीयक कार्यालय में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने क्लर्क देवीप्रसाद ग्यास वंशी को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. क्लर्क देवीप्रसाद के रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर से सनसनी फैल गई. आफिस में कार्यरत कर्मचारी भी पहुंच गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है.

लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि छिंदवाड़ा में इंद्र कुमार पिता जगन्नाथ साहू उम्र 35 वर्ष सोनपुर मल्टी जिला छिंदवाड़ा ने सर्विस प्रोवाइडर का लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए पंजीयक  कार्यालय में आवेदन दिया था. जिसपर सहायक ग्रेड वन देवीप्रसाद पिता दलाजी ग्यास वंशी उम्र 56 वर्ष ने दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. जिसकी शिकायत इंद्रकुमार ने जबलपुर में एसपी संजय साहू से की. इसके बाद आज आवेदन ने रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर क्लर्क देवीप्रसाद को दस हजार रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार दीवान, स्वप्रिल दस सहित टीम के अधिकारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. क्लर्क देवीप्रसाद के पकड़े जाने की खबर आफिस में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते अन्य कर्मचारी व अधिकारी पहुंच गए. जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.


 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Railway News: जबलपुर से गोंदिया के बीच नई ट्रेन का शुभारम्भ सोमवार को, सांसद राकेश सिंह दिखाएंगे हरी झंडी

Railway News: रीवा-पनवेल-रीवा के बीच जबलपुर होकर दस-दस ट्रिप के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलेगी

एमपी के जबलपुर में कोरोना विस्फोट, 10 पाजिटिव मिले..!

Rail News: जबलपुर-गोंदिया-जबलपुर नई पैसिंजर डेली ट्रेन का उद्घाटन 17 को, 18 से सुबह 6 बजे छूटेगी

Railway: 18 अप्रैल से ताप्ती गंगा व काशी एक्सप्रेस का जबलपुर स्टेशन पर आने के समय में बदलाव

Leave a Reply