Jharkhand: छह जिले का तापमान 40 डिसे के पार, 30 अप्रैल तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Jharkhand: छह जिले का तापमान 40 डिसे के पार, 30 अप्रैल तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रेषित समय :16:16:46 PM / Sun, Apr 16th, 2023

रांची. झारखंड में मौसम का मिजाज काफी गर्म हो गया है. छह जिले ऐसे हैं, जहां का पारा 40 डिग्री के ऊपर चला गया है. मौसम विभाग ने मौसम के इस बदलते मिजाज को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कहा है कि बढ़ते तापमान को देखते हुए बच्चों और बुर्जुगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मौसम विभाग ने 10 बिंदुओं में सलाह भी दी है. वैसे अभी मौसम के इस मिजाज में परिवर्तन के आसार कम ही दिखायी दे रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल तक मौसम ऐसे ही रहने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने हीट वेव को लेकर अलर्ट तक जारी किया है.

आंशिक बादल रहेंगे पर राहत नहीं

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार दिनों तक उमस भरी स्थिति रहेगी. राजधानी रांची के अलावा गिरिडीह, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, बोकारो, धनबाद जिलों में 30 अप्रैल तक हीट वेव का असर कायम रहेगा. राज्य के पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. सतही हवा चलने से वायुमंडलीय गर्म हवा का प्रकोप और अधिक बढ़ जाएगा. जिससे गर्मी और उमस के बढऩे की संभावना है.

इसलिए मौसम ने बदला मिजाज

पश्चिम विक्षोभ यानी देश के पश्चिमी हिस्से से गर्म हवाओं के असर ने झारखंड में गर्मी बढ़ायी है. इसकी वजह से लातेहार, पलामू, चतरा, गढ़वा समेत आसपास के जिलों में तापमान बढ़ा है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक 16 और 17 अप्रैल को आंशिक बादल छाए रहेंगे. मौसम शुष्क रहेगा. 18 अप्रैल को शाम होते-होते आंशिक बादल छाएंगे. 19 और 20 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं कहीं गर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना है.

यह सावधानियां बरतें

- दोपहर 11.00 से 3.00 के बीच बाहर निकलने से बचें.
- हल्के रंग के ढीले और सूती कपड़े पहने अपना सिर ढक के कपड़े टोपी या छाते का प्रयोग करें.
- पर्याप्त पानी पिए प्यास ना लगने पर भी डिहाइड्रेशन से बचने के लिए यह जरूरी है. विशेषकर श्रमिक लोग सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक सीधी धूप में काम करने से बचें.
- कठिन कार्यों को दिन के ठंडे समय में निर्धारित करें.
- बाहरी गतिविधियों के लिए विश्राम का समय निर्धारित करें.
- जानवरों को सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच घर के अंदर ही रखें.
- पौधे व फसलों में सिंचाई करें.
- हीट स्ट्रोक ही ड्रेस या हिट क्रैंप्स जैसी कमजोरी के लक्षणों को पहचाने.
- यदि आप बेहोश या बीमार महसूस करते हैं तो डॉक्टर के पास जाएं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मार गिराये पाँच ईनामी नक्सली

झारखंड : जमशेदपुर में शोभा यात्रा पर पथराव; पुलिस की गाड़ी भी तोड़ी

झारखंड में एक महिला ने 3 मासूम बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर दी जान, चारों की मौत

झारखंड के धनबाद में कोयले के अवैध खनन के दौरान खदान धंसने से चार की मौत, 6 घायल

झारखंड में नक्सलियों का तांडव, पांच ट्रैक्टर में लगा दी आग, 40 लोगों ने किया ईंट भट्ठे पर हमला

Leave a Reply