दलित दूल्हे की रोकी बारात, किया पथराव, मची भगदड़, 6 घायल

दलित दूल्हे की रोकी बारात, किया पथराव, मची भगदड़, 6 घायल

प्रेषित समय :18:21:55 PM / Thu, Apr 13th, 2023

पलपल संवाददाता, मंदसौर. एमपी के मंदसौर स्थित ग्राम पिपलिया राजा थाना गरोठ में आज उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई. जब दलित सैनिक दूल्हे की बारात को रोकने के लिए दबंगों ने पथराव कर दिया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंचे तो उनकी गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ कर दी. पथराव में बारात में शामिल दलित वर्ग के 6 लोगों को गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद पुलिस की अभिरक्षा में दलित सैनिक की बारात निकाली गई है. पुलिस ने मामले में 29 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कुछ को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेघालय में सैनिक के पद पर पदस्थ अर्जुन पिता विनोद मेघवाल अपनी शादी के लिए छुट्टी पर गांव पिपलिया राजा आया था. जिसकी बीती रात बारात निकली, जिसमें परिजन, रिश्तेदार व परिचित लोग शामिल हुए. इस दौरान सोसायटी के पास सामने से भगवानलाल मीणा के लड़के जीवन की भी बारात निकल रही है. मीणा परिवार के लोगों ने दलित दूल्हे की बारात देखी तो रास्ते में पत्थर व कांटे लगा दिए और अर्जुन की बारात का विरोध करते हुए जातिगत आधार पर गालियां देने लगे. दलित परिवार ने विरोध जताया तो पथराव शुरु कर दिया. अचानक किए गए पथराव लोगों में भगदड़ मच गई. इसके बाद दूल्हे अर्जुन मेघवाल के घर जाकर गालियां दी, मारपीट की. जिसमें घनश्याम पिता सीताराम मेघवाल निवासी पनवाड़ी, तूफानसिंह पिता कारूलाल निवासी गोपालपुरा टैंक, गणपतलाल पिता बगदीराम मेघवाल निवासी कुरलासी, राहुल पिता कन्हैयालाल मेघवाल निवासी उमरिया बालोदा, रामचंद्र मेघवाल निवासी रामनगर तथा अन्य लोगों को भी चोट लगी.खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी पथराव कर वाहन में तोडफ़ोड़ कर दी.  

पुलिस पर पथराव की खबर मिलते ही समीप थानों का पुलिस बल बुलाया गया संबंधित लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. बारात रोकने व घर में घुसकर मारपीट करने पर रामगोपाल पिता कालूराम मीणा, राधूलाल पिता भेरूलाल मीणा, पिंटू पिता रामगोपाल मीणा, लालचंद पिता रामगोपाल मीणा, महेश पिता राजाराम मीणा, लालचंद पिता शालिग्राम मीणा, जगदीश पिता रामचंद्र मीणा, विष्णु पिता राजाराम मीणा, राजाराम पिता मांगीलाल मीणा, भगवानलाल पिता देवीलाल मीणा, विशाल पिता कालूराम मीणा, प्रहलाद पिता बद्रीलाल मीणा, श्यामलाल पिता मांगीलाल मीणा, बाबूलाल पिता हीरालाल मीणा, दिलकुश पिता करणसिंह मीणा, सुरेश बंसीलाल मीणा, भरत पिता भेरूलाल मीणा, मदन पिता कारूलाल मीणा, देवीसिंह पिता मोहनलाल मीणा, पर्वत पिता मोतीलाल मीणा, राधेश्याम पिता हीरालाल मीणा, जीवन पिता मोहनलाल मीणा निवासी पिपलिया राजा थाना गरोठ व अर्जुन पुत्र गोपाल मीणा लसूडिया थाना गरोठ महेश पिता राधेश्याम मीणा,रामनिवास पिताा करण सिंह मीणा निवासी धामनिया जाली थाना गरोठ, राहुल पिता रामसिंह मीणा कोलवा थाना नाहरगढ़, योगेश पिता प्रहलाद मीणा कोलवा नाहरगढ़, फूलचंद पिता घनश्याम बड़ोदिया गांधीसागर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आज सुबह पुलिस बल की उपस्थिति में सैनिक दूल्हे अर्जुन मेघवाल की बारात निकाली गई. जो लाखाखेड़ी गांव पहुंची. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव, कांग्रेस कितनी भी मेहनत कर ले एमपी में अब नहीं लौटेगी: कैलाश विजयवर्गीय

MP News : नेपानगर थाने से अतिक्रमणकारियों द्वारा छुड़ाए गए हेमा मेघवाल के घर पर चला बुलडोजर (एमपी हेडलाइन, फ्रंट हेडलाइन)

एमपी केबिनेट का निर्णय: बारिश से चमक विहीन हुआ गेहूं खरीदेगी सरकार, खाद का एडवांस भी किसानों को मिलेगा

एमपी में कई आइएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, सलोनी सिडाना बनी मंडला कलेक्टर

एमपी हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई 25 हजार रुपए की कास्ट, पैरामेडिकल स्कालरशिप घोटाला का मामला

एमपी के जबलपुर में अहिंसा स्वच्छता रन ने रचा इतिहास, गूंजा जियो और जीने दो का संदेश

एमपी के जबलपुर में कोरोना विस्फोट, 4 पाजिटिव मिले

एमपी के नेशनल पार्क कूनो से भागा चीता, 20 किलोमीटर दूर गांव में घुसा..!

Leave a Reply