पहली बार 61 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी की भी ऊंची छलांग

पहली बार 61 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी की भी ऊंची छलांग

प्रेषित समय :10:26:15 AM / Wed, Apr 5th, 2023

नई दिल्ली. अमेरिका में आए खराब आंकड़ों की वजह से सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली. भारत में सोना 61 हजार रुपये के पार पहुंच गया. चांदी के दाम 2 साल के हाई पर पहुंच गए. गोल्ड एक बार फिर से रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. अमेरिका में आए खराब आंकड़ों की वजह से सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली. भारत में सोना 61 हजार रुपये के पार पहुंच गया. चांदी के दाम 2 साल के हाई पर पहुंच गए. अगर विदेशी बाजारों की बात करें तो सोना और चांदी दोनों 13 महीने के हाई पर कारोबार कर रहे हैं. कुछ हफ्तों पहले सोने के दाम ने 60 हजार के लेवल को पार किया था. किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि गोल्ड 61 हजार के लेवल को इतनी छू लेगा.

विदेशी बाजारों की पहले बात करें तो सोना और चांदी दोनों 13 महीनों के हाई पर कारोबार कर रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर करीब दो फीसदी की तेजी के साथ 2,039.10 डॉलर प्रति ओंस पर है. वहीं गोल्ड स्पॉट 1.87 फीसदी के इजाफे के साथ 2,021.72 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. सिल्वर फ्यूचर 4.18 फीसदी की तेजी के साथ 25.03 डॉलर प्रति ओंस और सिल्वर स्पॉट के दाम 3.57 फीसदी की तेजी के साथ 24.84 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. जानकारों की मानें आने दिनों में गोल्ड स्पॉट के दाम में 50 डॉलर प्रति ओंस का इजाफा देखने को मिल सकता है.

विदेशी बाजारों में तेजी का असर भारत के वायदा बाजार में भी देखने को मिला है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना देर शाम 8 बजकर 35 मिनट पर 832 रुपये की तेजी के साथ 60,846 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वैसे गोल्ड के दाम 61,050 रुपये के साथ लाइफ टाइम हाई पर भी पहुंच गया. वैसे करीब एक महीने में गोल्ड के दाम में 5,740 रुपये का इजाफा देखने को मिल चुका है, जोकि करीब 9 फीसदी के आसपास है. जानकारों की मानें तो अप्रैल के महीने में सोने के दाम 62 हजार के लेवल को पार कर सकते हैं.

दूसरी ओर चांदी कें दाम में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार चांदी के दाम 8 बजकर 35 मिनट पर 2,270 रुपये की तेजी के साथ 74,350 रुपये पर कारोबार कर रही है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 74,520 रुपये पर पहुंच गई थी. मौजूदा समय में चांदी 2 साल के हाई के पर कारोबार कर रही है. जिसके कुछ ही महीनों में 80 हजार पहुंचने के आसार दिखाई दे रहे थे. वैसे चांदी ने करीब एक महीने में 20 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

होली से पहले सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी गिरावट

सोना रिकॉर्ड 59 हजार के करीब, चांदी 71 हजार के पार

रेलवे के IRTS अधिकारी के घर पर सीबीआई का छापा, 17 किलो सोना, करोड़ों का कैश मिला

सोना 30 महीने में सबसे महंगा, जल्‍द टूट सकता है रिकॉर्ड

Leave a Reply