#ArvindKejriwal अरविंद भाई! कुर्सी पर बैठे साहेब से ऐसे सीधे-सीधे सवाल नहीं करते?

#ArvindKejriwal अरविंद भाई! कुर्सी पर बैठे साहेब से ऐसे सीधे-सीधे सवाल नहीं करते?

प्रेषित समय :22:01:55 PM / Sat, Apr 1st, 2023

प्रदीप द्विवेदी (खबरंदाजी). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मांगे जाने के मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया और केंद्रीय सूचना आयोग के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें गुजरात यूनिवर्सिटी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया था.
खबरों की मानें तो.... जस्टिस बीरेन वैष्णव ने कहा कि- प्रधानमंत्री कार्यालय को उनकी ग्रेजुएशन की डिग्री प्रमाणपत्र देने की आवश्यकता नहीं है, इतना ही नहीं, अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, ताकि.... भविष्य में कोई ऐसी गलती नहीं करे?
हाईकोर्ट के फैसले के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने शब्दबाण चलाए.... क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके पीएम कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया, क्यों? और.... उनकी डिग्री देखने की मांग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा? ये क्या हो रहा है? अनपढ़ या कम पढ़े लिखे पीएम देश के लिए बेहद ख़तरनाक हैं!
अरविंद भाई! यह तो डिग्री दिखाते समय ही साफ था कि डिग्री डूप्लिकेट है, ओरिजनल नहीं?
अब अरविंद भाई को कौन समझाए कि- समरथ को नहीं दोष....खैर, अरविंद भाई को गुजरात यूनिवर्सिटी (यूनिबर्सिटी) से कुछ ऐसे जानकारी मांगनी चाहिए....
एक- गुजरात यूनिवर्सिटी ने एंटायर पॉलिटिकल साइंस की डिग्री कब से शुरू की?
दो- इस डिग्री को हासिल करनेवाला पहला प्रतिभावान छात्र कौन था?
तीन- अब तक यह डिग्री कितने प्रतिभावान छात्रों को दी जा चुकी है?
वैसे, अरविंद भाई को इसलिए भी डिग्री नहीं दी जानी चाहिए कि वे इसके बाद अनेक सवाल खड़े कर देंगे.... परीक्षा कब दी, कौनसे सेंटर से दी, प्रवेश पत्र कैसा था, फीस कब और कितनी भरी, परीक्षा में कितने विषय थे, इनमें कितने-कितने नंबर आए आदि-इत्यादि!
क्या अब गुजरात यूनिवर्सिटी के पास यही काम रह गया है?
गुजरात का गौरव, गुजरात यूनिवर्सिटी का भी गौरव है, लिहाजा.... मौका मिला तो भव्य उत्सव मनाएंगे, पर आपको डिग्री कभी नहीं दिखाएंगे? 
डिग्री फर्जी भी चले, कुर्सी असली होए!
बेच पकौड़े, घर चला, डिग्री को क्यों रोए!!

https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1642180469503717376
Arvind Kejriwal @ArvindKejriwal
क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया, क्यों? और उनकी डिग्री देखने की माँग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा? ये क्या हो रहा है?
अनपढ़ या कम पढ़े लिखे PM देश के लिए बेहद ख़तरनाक हैं....

https://twitter.com/i/status/1642071171909971968

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 164 करोड़ की रिकवरी का नोटिस, 10 दिन के भीतर देना होगा पैसा

MCD Elections 2022: अरविंद केजरीवाल ने दी दिल्लीवासियों को दस गारंटी, भाजपा पर साधा निशाना

Gujrat News: अरविंद केजरीवाल रोड शो में किया मोरबी हादसे का जिक्र, बोले- एफआईआर में फर्म का नाम तक नहीं

अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला: कहा- यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना है तो पूरे देश में करें

लक्ष्मीजी-गणेशजी की तस्वीर! अरविंद केजरीवाल पर हंसते रहें, लेकिन गुजरात में असरदार हो सकता है उनका सियासी दांव?

Leave a Reply